चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के मतदान जारी है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सबसे अधिक भीड़ गंगरार ग्राम पंचायत में देखने को मिली. उपखंड मुख्यालय में करीब 8 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जहां कुछ युवा पहली बार वोट डाल कर खुश हुए, वही बुजुर्गों को एक सुलझा हुआ सरपंच बनने की उम्मीद थी. सुबह से ही लोग लाइनों में लग कर अपने नंबर का इंतजार करते हुए दिखे. वहीं महिलाएं सुबह का कामकाज पूरा कर वोट डालने आई. दिन चढ़ने के साथ ही कतारें भी लंबी होने लगी.
पढ़ें. गांवां री सरकार: तीसरे चरण के तहत पाली की 116 ग्राम पंचायतों में मतदान आज...
प्रत्याशी भी पूरे जोश के साथ आने वाले मतदाताओं के साथ मान मनुहार करते हुए दिखे. प्रत्याशी मतदाताओं को ब्रश तो कोई गुब्बारा, कोई अलमारी तो कोई चिमटा दिखाकर चुनाव चिन्ह का परिचय दे रहे थे. भीड़ को देखते हुए पुलिस जाप्ता मुस्तेदी से तैनात था.