ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी की ज्वेलरी

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और ज्वेलरी चोरी कर ले गए. रिटायर्ड पुलिसकर्मी बुधवार शाम को हरियाणा से लौटे थे. लेकिन, चोरी की शिकायत पहले ही थाने में दे दी गई थी. पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज़, Thieves target house
चित्तौड़गढ़ में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और ज्वेलरी चोरी कर ले गए. एक नेकलेस और अन्य छोटे आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है. इस दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ पिछले दिनों जयपुर और हरियाणा गए थे. इस दौरान उन्होंने ज्यादातर ज्वेलरी और कैश लॉकर में रख दिया था, इसलिए चोरों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा.

चित्तौड़गढ़ में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में हुई चोरी

पढ़ें: एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत देते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जिस रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी हुई है, वो चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रिटायर्ड हुए हैं. उनके जयपुर और हरियाणा जाने के बाद चोरी की वारदात पिछले सप्ताह हुई थी. इस दौरान पूर्व एएसआई ने अपने एक रिश्तेदार को रात में सोने के लिए कहा था. वो नियमित रात को सो भी रहे थे. रात को सोने के बाद ये रिश्तेदार सुबह 6 बजे अपने घर लौट जाते थे. इस बीच 17 जून को दिनदहाड़े इनके मकान को चोरों ने निशाना बनाया. घर में दरवाजा तोड़कर चोरों ने 3 कमरों में तलाशी ली. दो कमरों की अलमारियों को भी तोड़ा. एक कमरे में नरेंद्र कुमार यादव की बहू के आभूषण रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश चोरी कर ले गए.

पढ़ें: राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत

पूर्व एएसआई नरेंद्र कुमार यादव बुधवार शाम को हरियाणा से लौटे थे. लेकिन, चोरी की शिकायत पहले ही थाने में दे दी गई थी. पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

सामने आई सुरक्षा-व्यवस्था की हकीकत

मधुबन जैसी पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात ने सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मधुबन शहर का व्यस्ततम क्षेत्र है और लोगों की आवाजाही बनी रहती है. साथ ही पड़ोसियों की लापरवाही देखने को मिली है. वारदात वाले दिन दोपहर करीब 11 बजे मकान से दरवाजा तोड़ने की आवाज आ रही थी. तब पड़ोसियों ने सोचा कि इस मकान में रात को रुकने वाले रिश्तेदार ही होंगे. अगर पड़ोसी समय पर यहां आ जाते तो शायद ये वारदात नहीं होती और चोर पकड़े जाते.

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और ज्वेलरी चोरी कर ले गए. एक नेकलेस और अन्य छोटे आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है. इस दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ पिछले दिनों जयपुर और हरियाणा गए थे. इस दौरान उन्होंने ज्यादातर ज्वेलरी और कैश लॉकर में रख दिया था, इसलिए चोरों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा.

चित्तौड़गढ़ में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में हुई चोरी

पढ़ें: एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत देते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जिस रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी हुई है, वो चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रिटायर्ड हुए हैं. उनके जयपुर और हरियाणा जाने के बाद चोरी की वारदात पिछले सप्ताह हुई थी. इस दौरान पूर्व एएसआई ने अपने एक रिश्तेदार को रात में सोने के लिए कहा था. वो नियमित रात को सो भी रहे थे. रात को सोने के बाद ये रिश्तेदार सुबह 6 बजे अपने घर लौट जाते थे. इस बीच 17 जून को दिनदहाड़े इनके मकान को चोरों ने निशाना बनाया. घर में दरवाजा तोड़कर चोरों ने 3 कमरों में तलाशी ली. दो कमरों की अलमारियों को भी तोड़ा. एक कमरे में नरेंद्र कुमार यादव की बहू के आभूषण रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश चोरी कर ले गए.

पढ़ें: राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत

पूर्व एएसआई नरेंद्र कुमार यादव बुधवार शाम को हरियाणा से लौटे थे. लेकिन, चोरी की शिकायत पहले ही थाने में दे दी गई थी. पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

सामने आई सुरक्षा-व्यवस्था की हकीकत

मधुबन जैसी पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात ने सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मधुबन शहर का व्यस्ततम क्षेत्र है और लोगों की आवाजाही बनी रहती है. साथ ही पड़ोसियों की लापरवाही देखने को मिली है. वारदात वाले दिन दोपहर करीब 11 बजे मकान से दरवाजा तोड़ने की आवाज आ रही थी. तब पड़ोसियों ने सोचा कि इस मकान में रात को रुकने वाले रिश्तेदार ही होंगे. अगर पड़ोसी समय पर यहां आ जाते तो शायद ये वारदात नहीं होती और चोर पकड़े जाते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.