ETV Bharat / state

Theft in Temples: चोरों ने दो मंदिरों के दानपात्रों से उड़ाई ढाई लाख से अधिक की चढ़ावा राशि - Theft in Temples

चित्तौड़गढ़ में बदमाशों ने गत रात गंगरार इलाके में स्थित दो मंदिरों के दानपात्रों में रखी चढ़ावा राशि को पार कर (Theft in temples in Chittorgarh) लिया. एक मंदिर में चोरी करने से पहले शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए. बताया जा रहा है कि दोनों मंदिरों से करीब 2.50 लाख रुपए की नकदी चोरी की गई है.

Theft in temples in Chittorgarh
चोरों ने मचाया जमकर उत्पात, दो मंदिरों के दानपात्रों से उड़ाई ढाई लाख से अधिक की चढ़ावा राशि
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. बदमाशों ने गत रात्रि गंगरार इलाके में जमकर उत्पात मचाया और 2 मंदिरों को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख से अधिक की चढ़ावा राशि चोरी कर ले (Theft in temples in Chittorgarh) गए. चोरों ने वारदात से पहले एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइन काट दी थी. इन वारदातों को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

गंगरार मुख्यालय स्थित सारणेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात चोर शमशान की ओर से घुसे. वारदात से पहले चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तारों को तोड़ा और दानपात्र को तोड़ चढ़ावे की राशि निकाल ले गए. यह राशि 70 से 80 हजार के बीच बताई गई है. कस्बे के पास स्थित जोजरो का खेड़ा गांव में भी बदमाशों ने हाथ आजमाए तथा सुरापुरा मंदिर के दान पात्रों की नकदी पर हाथ साफ कर गए. यहां प्रति महीने 60 से 70 हजार तक दान राशि निकलती है.

पढ़ें: मंदिर में चोरी ! मोटरसाइकिल सवार चोर पहुंचे प्रभु के द्वार, सिर्फ 8 मिनट और दो दानपात्रों पर किया हाथ साफ...CCTV कैमरे ने कैद की वारदात

पिछले ढाई महीने से दानपात्र नहीं खोले गए थे. सारणेश्वर महादेव मंदिर पर दानपात्र नियमित रूप से खोला जाता है. जबकि जोजरो का खेड़ा में स्थित सुरापुरा मंदिर के दानपात्र को बीते ढाई माह से नहीं खोला गया. दोनों मंदिरों से कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख की नकदी पार होने की जानकारी सामने आई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन इस प्रकार की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं.

चित्तौड़गढ़. बदमाशों ने गत रात्रि गंगरार इलाके में जमकर उत्पात मचाया और 2 मंदिरों को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख से अधिक की चढ़ावा राशि चोरी कर ले (Theft in temples in Chittorgarh) गए. चोरों ने वारदात से पहले एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइन काट दी थी. इन वारदातों को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

गंगरार मुख्यालय स्थित सारणेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात चोर शमशान की ओर से घुसे. वारदात से पहले चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तारों को तोड़ा और दानपात्र को तोड़ चढ़ावे की राशि निकाल ले गए. यह राशि 70 से 80 हजार के बीच बताई गई है. कस्बे के पास स्थित जोजरो का खेड़ा गांव में भी बदमाशों ने हाथ आजमाए तथा सुरापुरा मंदिर के दान पात्रों की नकदी पर हाथ साफ कर गए. यहां प्रति महीने 60 से 70 हजार तक दान राशि निकलती है.

पढ़ें: मंदिर में चोरी ! मोटरसाइकिल सवार चोर पहुंचे प्रभु के द्वार, सिर्फ 8 मिनट और दो दानपात्रों पर किया हाथ साफ...CCTV कैमरे ने कैद की वारदात

पिछले ढाई महीने से दानपात्र नहीं खोले गए थे. सारणेश्वर महादेव मंदिर पर दानपात्र नियमित रूप से खोला जाता है. जबकि जोजरो का खेड़ा में स्थित सुरापुरा मंदिर के दानपात्र को बीते ढाई माह से नहीं खोला गया. दोनों मंदिरों से कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख की नकदी पार होने की जानकारी सामने आई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन इस प्रकार की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.