चित्तौड़गढ़. बदमाशों ने गत रात्रि गंगरार इलाके में जमकर उत्पात मचाया और 2 मंदिरों को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख से अधिक की चढ़ावा राशि चोरी कर ले (Theft in temples in Chittorgarh) गए. चोरों ने वारदात से पहले एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइन काट दी थी. इन वारदातों को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
गंगरार मुख्यालय स्थित सारणेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात चोर शमशान की ओर से घुसे. वारदात से पहले चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तारों को तोड़ा और दानपात्र को तोड़ चढ़ावे की राशि निकाल ले गए. यह राशि 70 से 80 हजार के बीच बताई गई है. कस्बे के पास स्थित जोजरो का खेड़ा गांव में भी बदमाशों ने हाथ आजमाए तथा सुरापुरा मंदिर के दान पात्रों की नकदी पर हाथ साफ कर गए. यहां प्रति महीने 60 से 70 हजार तक दान राशि निकलती है.
पिछले ढाई महीने से दानपात्र नहीं खोले गए थे. सारणेश्वर महादेव मंदिर पर दानपात्र नियमित रूप से खोला जाता है. जबकि जोजरो का खेड़ा में स्थित सुरापुरा मंदिर के दानपात्र को बीते ढाई माह से नहीं खोला गया. दोनों मंदिरों से कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख की नकदी पार होने की जानकारी सामने आई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन इस प्रकार की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं.