चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके में गत दिनों एक किराना व्यवसाई से हुई लूटपाट के मामले का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया और इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. लूट की यह वारदात आरोपियों ने पिस्टल नुमा लाइटर गन के जरिए वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचा, 5 मरीजों की मौत
पुलिस के अनुसार 20 मई को लूट की यह वारदात सामने आई. सिंहपुर टोल के पास दुकान पर दो अज्ञात लोग पहुंचे और किराना व्यवसायी को पिस्टल नूमा हथियार दिखाकर 62 हजार रुपए लूट ले गए.
व्यवसायी की ओर से इस संबंध में पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और अलग-अलग एंगल से कपासन थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में इस मामले की पड़ताल शुरू की.
पढ़ेंः COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
जांच के दौरान रफीक और कालूराम सुथार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ज्यादा समय तक यह लोग पुलिस पूछताछ के आगे टिक नहीं पाए और वारदात को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त की गई कार, पिस्टल नूमा लाइटर गन और लूट की राशि भी बरामद कर ली.