चित्तौड़गढ़. ईमानदारी जिंदा है. सुनकर आपको आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन यह सत्य है. चित्तौड़गढ़ शहर में एक होटल व्यवसाई ने पर्स लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया है. मामला दरअसल इस प्रकार है कि जिले के भैंस रोड गढ़ से पंकज वैष्णव अपनी पत्नी कुसुम के साथ चित्तौड़गढ़ घूमने के लिए आए थे. घूमने के बाद दंपति भोजन करने के लिए रेलवे स्टेशन स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुंचे, जहां कार से नीचे उतरते वक्त कुसुम का पर्स नीचे गिर गया.
भोजन के बाद दंपति वहां से निकल गया. इस बीच होटल संचालक कपिल और सचिन की नजर पर्स पर पड़ गई. उन्होंने पर्स को संभाला तो उसमें दो एटीएम और 3700 रुपए की नगदी पाई गई. दोनों ही भाई पर्स लेकर अपनी होटल पर पहुंच गए और एटीएम के आधार पर बैंक पहुंचे, जहां से एटीएम मालिक का पता करते हुए उनके मोबाइल नंबर का भी पता किया.
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पास...गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
बैंक से मिले नंबर के आधार पर कपिल ने जब संबंधित व्यक्ति से बात की तो उसने पर्स गुम होने की जानकारी दी, कपिल ने पर्स उनके पास होने की जानकारी दी तो पंकज ने चित्तौड़ में रहने वाले अपने मित्र पीयूष चौधरी को स्टेशन स्थित होटल भेजा, जहां कपिल और सचिन ने अपने मित्र सुनील और विपिन के साथ पंकज चौधरी को नगदी और एटीएम के साथ पर्स लौटा दिया.