चित्तौड़गढ़. जिले के भैंसरोड़गढ़ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा एक और आरोपी को जावदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से साढ़े चार क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ के प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में विगत समय से वांछित चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.
पुलिस को सूत्रों से आरोपित के क्षेत्र में आने की सूचना पर मिली. इसपर तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और झाबरमल पुलिस उप अधीक्षक रावतभाटा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत पुलिस थाना जावदा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें कांस्टेबल भागचंद और शिवराम ने दबिश देकर आरोपित बाबूलाल को 8/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया.
पढ़ें: लड़की के चक्कर में टैक्सी ड्राइवर को गंवाई पड़ी जान, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
इसके साथ ही पुलिस की ओर से आरोपी से अनुसंधान और पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि इस मामले की घटना 6 अगस्त 2020 खुमानगंज थाना भैंसरोडगढ़ क्षेत्र की है. जिसमें मौके पर करीब साढ़े 4 क्विंटल से अधिक मात्रा में डोडा चूरा और चार अलग-अलग वाहन मौके से जब्त किया गया था.
साथ ही भैंसरोडगढ़ पुलिस की ओर से पांच आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था. प्रकरण के अनुसंधान में थानाधिकारी जावदा की ओर से की गई उक्त कार्रवाई के अनुसार अब तक कुल 10 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं.
चित्तौड़गढ़ में चार साल से फरार वांछित एक आरोपी गिरफ्तार...
चित्तौड़गढ़ में फरार वारंटियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मंगलवार को कनेरा पुलिस ने 4 साल से वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना अनुसार जोधपुर से पकड़ा गया ये आरोपी जिसे आज कनेरा लाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जगराम मीना वृताधिकारी निम्बाहेड़ा के निर्देशन में टीम गठित की गई थी.