चित्तौड़गढ़. जिले में बिजयपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब पौने तीन सौ किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई के बीच आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे फरार हो गया. पुलिस की ओर से जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 9 लाख रुपए मानी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एसएचओ हमेरलाल मय जाप्ता नाकाबन्दी शुरू की. नाकाबन्दी के दौरान माणकपुरा की तरफ से एक सफेद कलर की कार आती नजर आई. कार को चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया. इस पर चालक कार को घुमाकर वापस माणकपुरा गांव की तरफ भगाकर ले गया.
पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उसका पीछा किया तो माणकपुरा गांव से केसरपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर कार को साइड में लगाकर आरोपी जंगल की तरफ भाग गया. जंगल में चारों तरफ सघन तलाशी ली गई, लेकिन चालक का कोई पता नही चला. पुलिस ने कार की तलाश ली तो उसमें से प्लास्टीक के कट्टे में डोडा चूरा मिला. पुलिस की ओर से जब्त डोडाचूरू 283 किलो 10 ग्राम है. पुलिस ने डोडा चूरा और कार को जब्त कर लिय है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. बता दें कि चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.