चित्तौड़गढ़. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग शुक्रवार दोपहर चित्तौड़गढ़ पहुंचे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि वैक्सिनेशन का कार्य केंद्र सरकार को राज्यों को दे देना चाहिए. इससे वैक्सिनेशन के कार्य को गति मिलेगी.
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि वैक्सीनेशन की सभी जिम्मेदारी राज्यों को सौंप देनी चाहिए. इससे आगे आने वाली कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो और वैक्सीनेशन की गति भी तेज हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड ऐप में भी बार-बार परेशानी हो रही है. यह राज्यों पर छोड़ देना चाहिए. वैक्सीनेशन के बाद में केंद्र को डाटा दे दिया जाएगा. राज्य सरकार तेज गति से भी कार्य करना चाहे, तब भी वैक्सीनेशन तो केंद्र सरकार की ओर से ही उपलब्ध करवाई जाएगी. यह कार्य वैसे भी राज्य सरकार की ओर से अकेले नहीं हो सकती है. अब भारत सरकार इस बारे में क्या सोच रही है, उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि डॉक्टर कहते हैं कि वैक्सीनेशन के कार्य को गति दे देनी चाहिए. हेल्थ वर्कर्स इन को 2 महीने में कंप्लीट कर सके तो यह अच्छा होगा. इसलिए रोड मैप का जिम्मा भी राज्य को सौंपना चाहिए.
यह भी पढ़ें. दो सरकारी स्कूलों में 1 दर्जन छात्र कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा विभाग और अभिभावकों में हड़कंप
सुभाष गर्ग ने यह भी कहा कि वैक्सिनेशन का कहीं भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में वैक्सिनेशन के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इधर, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भींडर जाने के दौरान चित्तौड़गढ़ में रुके थे. यहां जिला मुख्यालय पर स्थित सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया गया. यहां पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया. यहां कुछ देर विश्राम के बाद मंत्री भिंडर के लिए रवाना हो गए.