ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला का आयोजन - चित्तौड़गढ़ न्यूज

चित्तौड़गढ़ के कपासन में विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों का राज्यस्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान के 134 स्कूलों के 13 क्लस्टर के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Chittorgarh News, विज्ञान मेला न्यूज
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:13 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन के विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों का राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश के 134 मॉडल स्कूलों के 13 क्लस्टर के विजेता संभागियों ने भाग लिया. राज्यस्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.

पढ़ें- गहलोत सरकार की नीतिः स्टील और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक संघों से सीधा संवाद

प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा के ने बताया कि प्रथम पुरस्कार सूरतगढ़ के मॉडल स्कूल योगेश और यशवर्धन, द्वितीय स्थान बडी सादड़ी के मॉडल स्कूल के अमन जागिड़ और अंशिका भण्डारी और तृतीय स्थान पर मालापुरा मॉडल स्कूल की सुरभि सोनी और तेजस्विता परसोया को मिला.

पढ़ें- जयपुरः मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में कल होगा जन्मोत्सव का शुभारंभ

साथ ही 'भारत में युवाओं पर सोशल मीडिया की भूमिका' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके पक्ष में प्रथम स्थान पर साहिल जैन मॉडल स्कूल निम्बाहेड़ा, द्वितीय स्थान पर कविता चैधरी मॉडल स्कूल पर्बतसर और तृतीय स्थान पर वेदिका दाधीच मॉडल स्कूल शाहपुरा रहे. साथ ही विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान पर देविका सुथार मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी, द्वितीय स्थान पर निकिता केसवानी मॉडल स्कूल भीम और तृतीय स्थान पर सना खान रहे.

चित्तौड़गढ़ के कपासन में राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला का आयोजन

कार्य के संयोजक कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधान भेरूलाल चौधरी ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रधान दुर्गाशंकर तिवारी, दामाखेड़ा के सरपंच सोहन लाल सालवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुण्डावत, अत्तिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड़ और कलस्टर के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित हुए.

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन के विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों का राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश के 134 मॉडल स्कूलों के 13 क्लस्टर के विजेता संभागियों ने भाग लिया. राज्यस्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.

पढ़ें- गहलोत सरकार की नीतिः स्टील और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक संघों से सीधा संवाद

प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा के ने बताया कि प्रथम पुरस्कार सूरतगढ़ के मॉडल स्कूल योगेश और यशवर्धन, द्वितीय स्थान बडी सादड़ी के मॉडल स्कूल के अमन जागिड़ और अंशिका भण्डारी और तृतीय स्थान पर मालापुरा मॉडल स्कूल की सुरभि सोनी और तेजस्विता परसोया को मिला.

पढ़ें- जयपुरः मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में कल होगा जन्मोत्सव का शुभारंभ

साथ ही 'भारत में युवाओं पर सोशल मीडिया की भूमिका' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके पक्ष में प्रथम स्थान पर साहिल जैन मॉडल स्कूल निम्बाहेड़ा, द्वितीय स्थान पर कविता चैधरी मॉडल स्कूल पर्बतसर और तृतीय स्थान पर वेदिका दाधीच मॉडल स्कूल शाहपुरा रहे. साथ ही विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान पर देविका सुथार मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी, द्वितीय स्थान पर निकिता केसवानी मॉडल स्कूल भीम और तृतीय स्थान पर सना खान रहे.

चित्तौड़गढ़ के कपासन में राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला का आयोजन

कार्य के संयोजक कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधान भेरूलाल चौधरी ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रधान दुर्गाशंकर तिवारी, दामाखेड़ा के सरपंच सोहन लाल सालवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुण्डावत, अत्तिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड़ और कलस्टर के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित हुए.

Intro:कपासन (चित्तौड़गढ़) राजकीय मॉडल स्कूलों का राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला समारोह पूर्वक संम्पन्न।Body: कपासन
स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूलों का राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला स्थानीय राजकीय माॅडल स्कूल में प्रधान भैरू लाल चोधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ ए.आई.सी.सी. सदस्य आनन्दीराम खटीक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें की पूरे राजस्थान के 134 माॅडल विद्यालयों के 13 क्लस्टरर्स के विजेता सम्भागियों ने भाग लिया। राज्य स्तर पर प्रथम योगेष एवं यषवर्धन, माॅडल स्कूल सूरतगढ़ एवं द्वितीय अमन जागिड़ व अंषिका भण्डारी माॅडल स्कूल बड़ीसादड़ी एवं तृतीय स्थान पर सुरभि सोनी एवं तेजस्विता परसोया माॅड़ल स्कूल मालपुरा रहे।
साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय “Role of Social Media on the Youth in India” विषय के पक्ष में प्रथम स्थान पर साहिल जैन माॅड़ल स्कूल निम्बाहेड़ा द्वितीय स्थान पर कविता चैधरी माॅड़ल स्कूल पर्बतसर तथा तृतीय स्थान पर वेदिका दाधीच माॅडल स्कूल शाहपुरा रहे साथ ही विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान पर देविका सुथार माॅडल स्कूल बड़ीसादड़ी,द्वितीय स्थान पर निकिता केषवानी माॅड़ल स्कूल भीम एवं तृतीय स्थान पर सना खान कयामखानी रहें।
कार्य के संयोजक कार्यालय प्रभारी अषोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधान भेरूलाल चैधरी ने की। जबकि मुख्य अतिथि ।ADPC समग्र षिक्षा अभियान चित्तौड़गढ़ सत्य नारायण शर्मा थे। विषिष्ट अतिथि उपप्रधान दुर्गाषंकर तिवारी, सरपंच दामाखेडा सोहन लाल सालवी , मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी रामसिंह चुण्डावत अत्तिरिक्त मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी घनष्याम गौड़, एवं कलस्टर के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। Conclusion:बाइट -प्रधान भैरू लाल चौधरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.