चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन के विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों का राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश के 134 मॉडल स्कूलों के 13 क्लस्टर के विजेता संभागियों ने भाग लिया. राज्यस्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.
पढ़ें- गहलोत सरकार की नीतिः स्टील और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक संघों से सीधा संवाद
प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा के ने बताया कि प्रथम पुरस्कार सूरतगढ़ के मॉडल स्कूल योगेश और यशवर्धन, द्वितीय स्थान बडी सादड़ी के मॉडल स्कूल के अमन जागिड़ और अंशिका भण्डारी और तृतीय स्थान पर मालापुरा मॉडल स्कूल की सुरभि सोनी और तेजस्विता परसोया को मिला.
पढ़ें- जयपुरः मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में कल होगा जन्मोत्सव का शुभारंभ
साथ ही 'भारत में युवाओं पर सोशल मीडिया की भूमिका' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके पक्ष में प्रथम स्थान पर साहिल जैन मॉडल स्कूल निम्बाहेड़ा, द्वितीय स्थान पर कविता चैधरी मॉडल स्कूल पर्बतसर और तृतीय स्थान पर वेदिका दाधीच मॉडल स्कूल शाहपुरा रहे. साथ ही विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान पर देविका सुथार मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी, द्वितीय स्थान पर निकिता केसवानी मॉडल स्कूल भीम और तृतीय स्थान पर सना खान रहे.
कार्य के संयोजक कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधान भेरूलाल चौधरी ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रधान दुर्गाशंकर तिवारी, दामाखेड़ा के सरपंच सोहन लाल सालवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुण्डावत, अत्तिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड़ और कलस्टर के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित हुए.