चित्तौड़गढ़. जिले की मंगलवाड़ पुलिस ने सफेद पाउडर की आड़ में चंदन की गीली लकड़ी की तस्करी करते हुए एक ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी चंदन की लकड़ी को अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश के (3 smugglers arrested in Chittorgarh) कानपुर ले जा रहे थे.
पुलिस को मुखबिर की ओर से इस तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को बरामद कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी रमेश कविया के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल कालू सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कालू सिंह को अवैध सामग्री चित्तौड़गढ़ के रास्ते ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल टीम के साथ वह चित्तौड़गढ़ और मंगलवाड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे और पाला खेड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर दी.
पढ़ें. Opium Smuggling in Pratapgarh : 5 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बरामद अफीम की कीमत 10 लाख रुपए
पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी तेसीम रजा, उसके साथी अरशद पठान सहित ट्रक चालक का पीछा करते हुए दबोच लिया. ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें 12 क्विंटल 47 किलोग्राम चंदन की गीली लकड़ी पाई (Wet Sandalwood smugglers arrested in Chittorgarh) गई. मार्केट में प्रति किलो चंदन की कीमत ₹3000 आंकी गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लकड़ियों को कानपुर ले जा रहे थे, जहां अगरबत्ती और इत्र का निर्माण किया जाता है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस काफी सख्ती से आरोपियों से पूछताछ कर रही है.