चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा पुलिस ने गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से अवैध रूप से परिवहन की जा रही डेढ़ किलोग्राम अफीम जब्त की. कार्गो एस्कॉर्ट किया जा रहा था. पुलिस ने कार चालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 15 लख रुपए बताई गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए एएसपी बुगलाल मीना एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन तथा थानाधिकारी कोतवाली रामसुमेर के सुपरविजन में उप निरीक्षक गोकुल लाल मय हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल राकेश, रामकेश, अमित एवं राजेन्द्र सिंह द्वारा जलिया चैक पोस्ट सरहद जलिया नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान एक बाइक चालक मध्यप्रदेश के हरसोल थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर निवासी 54 वर्षीय युसूफ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नूर मन्सुरी को रोक कर पूछताछ की. उसने पीछे आ रही एक कार में अफीम होने और उसकी पायलेटिंग करना बताया.
पढ़ें: चारे के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 21 लाख का 130 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार
पुलिस टीम ने पीछे आ रही कार को रोक तलाशी ली, तो डेस्कबोर्ड में दो प्लास्टिक थैलियो में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम भरी हुई मिली. उक्त अवैध अफीम, कार व बाइक को जब्त कर कार चालक पंजाब के नौसेरा पतन थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर निवासी 28 वर्षीय बलविन्दर सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह जट सिख व उसके साथी काले बाग थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर निवासी 40 वर्षीय निर्मल जीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया है. थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.