चित्तौड़गढ़. सदर थाना पुलिस पर बुधवार को हुई फायरिंग और अफीम बरामदगी के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया, पुलिस ने दो करोड़ रुपए की 78 किलो अफीम जब्त की है. तस्कर ग्रामीणों को धमकाने के लिए हवाई फायरिंग कर मौके से भाग निकले हैं, जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: उधार पैसे मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला, मृत समझकर सड़क पर छोड़ गए
प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया, मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर सदर थाने के जाब्ते की ओर से भीलवाड़ा सिक्सलेन पर बराड़ा गांव की सरहद में होटल के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान कोटा-नीमच-उदयपुर तिराहे की ओर से एक कार आ रही थी, जिसको रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने कार की रफ्तार तेज करते हुए नाकाबंदी तोड़ कर उदयपुर की ओर भागने लगा.
इस पर हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने स्टॉप गाड़ी के टायर के नीचे डाल दी, जिससे टायर पंचर हो गया. इसके बावजूद भी चालक कार को तेज रफ्तार से चलाता गया. कार को रिठौला चौराहा पार कर उदयपुर रोड तक भगा कर ले गया, जिसका पुलिस ने पीछा किया. तस्कर खेतों में भागे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तस्करों ने दो हवाई फायर किए और मौके से भागने में सफल रहे.
एसपी गोयल ने बताया, कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर तीन कट्टों में अफीम भरी पाई गई. साथ ही एक पिस्टल की मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस भी मिले. कार में दो नंबर प्लेट अलग-अलग नंबरों की मिली, जिसमें एक नंबर प्लेट जयपुर के और एक महाराष्ट्र की थी. कार में मिले तीन कट्टों में प्लास्टिक की थैलियों में 78 किलोग्राम अफीम पाई गई, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया, कुछ पुख्ता सबूत मिले, जिसके आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.