चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मंडफिया को मॉडर्न बनाने का काम हाथ में लिया गया है. मंदिर मंडल सिंह द्वार निर्माण के साथ भादसोड़ा से सांवरिया जी तक भक्तों को किसी बड़े शहर का अहसास करवाएगा. इन दोनों ही काम पर करीब 50 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. अगले दो से तीन महीने में भादसोड़ा चौराहे पर सिंह द्वार लोगों का स्वागत करता दिखाई देगा, तो 8 किलोमीटर का सड़क मार्ग रात को जगमगाता नजर आएगा.
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि सांवरिया जी मंदिर मंडल द्वारा श्रद्धालुओं से प्राप्त होने वाली दान राशि भक्तों की सुविधा पर खर्च की जाती है. उसी के अंतर्गत मंदिर मंडल ने ये दो नए प्रोजेक्ट हाथ में लिए हैं. लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से भादसोड़ा चौराहे पर विशाल सिंह द्वार का निर्माण होगा. सिंह द्वार का निर्माण कार्य पर है. इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भादसोड़ा चौराहा से सांवरिया सेठ की नगरी तक सिक्स लेन का निर्माण है. यह प्रोजेक्ट लगभग 43 करोड़ रुपए से अधिक का है. लगभग 8 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के दोनों और पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. बीच में फोरलेन होगा. पैदल आने वाले लोगों के लिए अलग लेन होने से दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी. सिक्स लेंथ के बीच नक्काशी वाले पत्थरों का डिवाइडर होगा.
इसके अलावा किसी बड़े शहर की तर्ज पर स्ट्रीट लाईट सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इससे रात को आने वाले लोगों को किसी बड़े शहर का अहसास होगा. मंदिर मंडल के सदस्य भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार के अनुसार दोनों ही प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और अगले दो से तीन महीने में यह काम पूरा होने की संभावना है. दोनों ही प्रोजेक्ट मंदिर मंडल के काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को लेकर मंदिर मंडल द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है.