ETV Bharat / state

शिवानी को आठ माह बाद मिला मां का आंचल, जिले के बेगूं उपखंड के दंपति ने लिया गोद - Adopted from state communication and juvenile home

चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह से गुरुवार को 8 माह की बच्ची शिवानी को शहर के एक दंपति ने गोद ले लिया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल और किशोर गृह के अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा की उपस्थिति में बालिका शिवानी को कागजी कार्यवाही के बाद दंपति को सौंपा गया. The eight-month-old girl got her mother's mother-in-law, the couple took a lap from the state communication and teenage home,

couple adopted an eight-month-old girl
आठ माह की बच्ची को दंपति ने लिया गोद
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:36 PM IST

चित्तौड़गढ़. कहते हैं कि मां के आंचल में स्वर्ग होता है. मां का आंचल बच्चों को हर हर संकट से बचा लेता है. लेकिन शिवानी को उसकी मां पैदा होते ही पालना गृह में छोड़ गई थी. वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन गुरुवार को उसे फिर से मां की गोद नसीब हो गई. उसे शहर के एक दंपति ने गोद ले लिया.

आठ माह की बच्ची को दंपति ने लिया गोद

जानकारी के अनुसार लगभग 8 माह पूर्व जन्म के कुछ ही घंटों बाद इस बच्ची को उसकी मां पालना गृह में छोड़ कर चली गई थी. इसे सरकार की ओर से संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में लाया गया जहां उसका लालन पालन किया गया. इस बालिका को शिवानी नाम दिया गया. आज 8 माह बाद एक बार फिर से शिवानी को मां का आंचल नसीब हुआ है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में जन्म के महज 8 घंटे बाद कंटीली झाड़ी में मिली नवजात

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल और किशोर गृह के अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा की उपस्थिति में बालिका शिवानी को चितौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड निवासी एक दंपति ने गोद ले लिया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि आज हम सभी के साथ राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में 8 माह की बालिका शिवानी के लिए भी बहुत ही खुशी का दिन है. बालिका शिवानी आज अपने परिवार के साथ है. उन्होंने शिवानी को गोद लेने वाले दंपति को शुभकामनाएं दी.

शिवानी को गोद लेने वाले दंपति के पहले से ही पुत्र है लेकिन उनकी सोच यह थी कि वह ऐसी किसी संतान को गोद लें जिनका इस दुनिया में कोई न हो. इसी सोच के चलते आज उन्होंने किशोर गृह से इस बालिका को गोद लिया.

चित्तौड़गढ़. कहते हैं कि मां के आंचल में स्वर्ग होता है. मां का आंचल बच्चों को हर हर संकट से बचा लेता है. लेकिन शिवानी को उसकी मां पैदा होते ही पालना गृह में छोड़ गई थी. वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन गुरुवार को उसे फिर से मां की गोद नसीब हो गई. उसे शहर के एक दंपति ने गोद ले लिया.

आठ माह की बच्ची को दंपति ने लिया गोद

जानकारी के अनुसार लगभग 8 माह पूर्व जन्म के कुछ ही घंटों बाद इस बच्ची को उसकी मां पालना गृह में छोड़ कर चली गई थी. इसे सरकार की ओर से संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में लाया गया जहां उसका लालन पालन किया गया. इस बालिका को शिवानी नाम दिया गया. आज 8 माह बाद एक बार फिर से शिवानी को मां का आंचल नसीब हुआ है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में जन्म के महज 8 घंटे बाद कंटीली झाड़ी में मिली नवजात

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल और किशोर गृह के अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा की उपस्थिति में बालिका शिवानी को चितौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड निवासी एक दंपति ने गोद ले लिया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि आज हम सभी के साथ राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में 8 माह की बालिका शिवानी के लिए भी बहुत ही खुशी का दिन है. बालिका शिवानी आज अपने परिवार के साथ है. उन्होंने शिवानी को गोद लेने वाले दंपति को शुभकामनाएं दी.

शिवानी को गोद लेने वाले दंपति के पहले से ही पुत्र है लेकिन उनकी सोच यह थी कि वह ऐसी किसी संतान को गोद लें जिनका इस दुनिया में कोई न हो. इसी सोच के चलते आज उन्होंने किशोर गृह से इस बालिका को गोद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.