चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर यूनियन क्लब संस्थान के तत्वाधान में 15 फरवरी से 33वीं फेडरेशन कप वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न राज्यों की पुरुष और महिला वर्ग की 14 टीमें भाग लेंगी. इस दौरान भारतीय वॉलीबाल टीम का चयन भी किया जाएगा.
आयोजन समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में आगामी 15 फरवरी से सात दिवसीय 33वां फेडरेशन कप वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. लीग कम नॉक आउट पद्धति पर आधारित इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में तमिलनाडु, भारतीय रेलवे, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, असम, भारतीय विश्वविद्यालय और भारतीय सेना की टीमें शामिल होगी.
यह भी पढ़ें. आधी रात और कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अर्धनग्न प्रदर्शन, जानें क्या है इनकी मांगें
वहीं महिला वर्ग में केरल, भारतीय रेलवे, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मेजबान राजस्थान की टीम भाग लेगी. इस दौरान प्रतिदिन 5 से 6 मैच डे नाइट होंगे. क्लब लाइट में खेले जाने वाले मैच के लिए प्रताप वालीबॉल स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की गई है. आयोजित समिति के सचिव एलएल पोखरना ने अब तक की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. पोखरना ने बताया कि आयोजन को लेकर आगामी 13 फरवरी से टीम और वालीबॉल फेडरेशन के पदाधिकारी चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें. रूद्राक्ष हत्याकांड में आरोपी अनूप पाडिया को एक मामले में 5 साल की सजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाए गए आदेश
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर का स्टेडियम के बाहर नेहरू बाजार और सुभाष चौक के आसपास मौजूद अतिक्रमण के कारण तैयारियों में आ रही परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया. इस पर जिला कलेक्टर ने यह अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है.
वहीं पदाधिकारियों ने स्टेडियम के अंदर खड़े रहने वाले वाहनों के कारण तैयारी में हो रही परेशानियों से अवगत कराया. इस पर पुलिस अधीक्षक ने यहां मौजूद यातायात पुलिस को आगामी 24 घंटे में सभी वाहन को हटाने के निर्देश दिए हैं.