चित्तौड़गढ़. जिले के अकोला थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है. पटोलिया गांव के नजदीक मंगलवार दोपहर बाद मानव खोपड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर मिलने पर मौके पर ग्रामीण को भीड़ जुट गई. सूचना पर अकोला थाना पुलिस पहुंची और खोपड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आकोला थाना क्षेत्र में गांव पटोलिया गांव में पेट्रोल पंप के पास राहगीरों ने सड़क किनारे मानव खोपड़ी पड़ी देखी.
पढ़ें: निवेश के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
पटोलिया के अलावा आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस बीच किसी ने अकोला पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी. इस पर थानाधिकारी ओंकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खोपड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए भूपालसागर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां मेडिकल बोर्ड से खोपड़ी की जांच करवाई जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का आगाज, मोबाइल वाहन किया रवाना
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की ओर से राजस्थान में विधिक जागरूकता के लिए संचालित मोबाइल वाहन को जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक द्वारा चित्तौड़गढ़ न्यायक्षेत्र मे आमजन को कानून की सामान्य जानकारी एवं विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार एवं बाल विवाह प्रतिषेध अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया गया. प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि उक्त वाहन के माध्यम से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर के नियमित उपयोग की सलाह दी जाएगी.
पढ़ें: कुंवारों पर फिर बढ़ा संकट- कोरोना मेहमान न बने इसलिए राज्य सरकार ने बढ़ाया शादी समारोह पर पहरा
केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं, बाल अधिकार संरक्षण अभियान, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह रोकथाम के उपाय, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम तथा निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे में आमजन को आम चौराहों, चौपालों में जाकर पेम्पलेट इत्यादि के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. साथ ही लोगों को आगामी 08 मई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से आपसी समझौता करने की सलाह दी जाएगी जिससे समय व धन की बचत हो सके.
बाल विवाह के पंपलेट का किया विमोचन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रेषित किये गये पंपलेट का जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक, प्राधिकरण सचिव भानु कुमार एवं उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर भवानी शंकर पांड्या, न्यायाधीश एमएसीटी, मनीष अग्रवाल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, किशन चंद, न्यायाधीश एनडीपीएस, मधुसूदन शर्मा, न्यायाधीश, एनडीपीएस मौजूद रहे.