ETV Bharat / state

Road Accident in Chittorgarh : स्कॉर्पियो और मिनी बस की टक्कर, 20 से अधिक लोग घायल

चित्तौड़गढ़ के कपासन राजमार्ग पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो कार और मिनी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

Car Collided with mini bus in Chittorgarh
स्कॉर्पियो कार और मिनी बस की टक्कर
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर बाद स्कॉर्पियो कार और मिनी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू कराया.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना 9 मील चौराहा पर घटित हुई. कपासन की ओर से एक मिनी बस चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही थी. नौ मिल चौराहे पर भटवाड़ा की ओर से अचानक एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में रोड पार करने लगी. इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से जा टकराई. चालक ने मिनी बस को रॉन्ग साइड में काट लिया, जिसके बाद स्कॉर्पियो एक नीम के पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें. Road Accident in Jhalawar : मेडिकल कॉलेज के 2 छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 1 की हालत नाजुक

इस दौरान चित्तौड़गढ़ से कपासन जा रहे कपासन नगर कांग्रेस अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत और गुड्डू खान वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने वहां रुककर घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ भेजा. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया

चित्तौड़गढ़. कपासन राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर बाद स्कॉर्पियो कार और मिनी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू कराया.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना 9 मील चौराहा पर घटित हुई. कपासन की ओर से एक मिनी बस चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही थी. नौ मिल चौराहे पर भटवाड़ा की ओर से अचानक एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में रोड पार करने लगी. इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से जा टकराई. चालक ने मिनी बस को रॉन्ग साइड में काट लिया, जिसके बाद स्कॉर्पियो एक नीम के पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें. Road Accident in Jhalawar : मेडिकल कॉलेज के 2 छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 1 की हालत नाजुक

इस दौरान चित्तौड़गढ़ से कपासन जा रहे कपासन नगर कांग्रेस अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत और गुड्डू खान वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने वहां रुककर घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ भेजा. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.