ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः सर्व समाज की बैठक का आयोजन, जौहर मेले के आयोजन पर हुई चर्चा - जौहर श्रद्धांजलि समारोह

चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक गुरूवार को गांधीनगर स्थित जौहर भवन में आयोजित हुई. इस बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जौहर श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई.

rajasthan news, जौहर श्रद्धांजलि समारोह , Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ में जौहर मेला, सर्व समाज की बैठक
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में जौहर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक गुरूवार को गांधीनगर स्थित जौहर भवन में आयोजित हुई. इसमें आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जौहर श्रद्धांजलि समारोह (जौहर मेले) के आयोजन पर चर्चा की गई. साथ ही सर्व समाज से अपना योगदान देने का आग्रह किया गया है.

सर्व समाज की बैठक का आयोजन

जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री मंगल सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह संस्थान आप सभी का है और यह संस्थान अपनी संस्कृति, स्वाभिमान, परम्परा का निर्वहन कर रहा है. सर्व समाज के पदाधिकारियों ने वीर वीरांगनाओं को पुष्पांजलि अर्पित की.

चित्तौड़गढ़ का इतिहास उज्ज्वल है, जिस प्रकार फौज में सभी टूकड़ियां मिल कर सेना बनाती है. उसी प्रकार जौहर श्रद्धांजलि समारोह को भी आप सभी समाज के संगठन मिल कर राष्ट्रहित में बलिदान देने वाले वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करे और सहयोग प्रदान करे.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

पार्षद अनिल ईनाणी ने माहेश्वरी समाज का पूर्ण सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन दिया और एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव केपी सिंह ब्यावर ने 36 ही कौम को इस समारोह में योगदान की अपील की है. राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के संरक्षक कैलाशचन्द्र गुर्जर ने कहा कि वर्षों से जौहर मेला संस्थान द्वारा चल रहा है और प्रत्येक समाज का योगदान है और होना चाहिए. जब चित्तौड़गढ़ का नाम कही लिया जाता है तो स्वाभिमान से हमारा सीना फूल जाता है. साथ ही उन्होनें कहा कि सभी समाजों के जौहर मेले में पधारने की अपील विडियो जारी किया जाना चाहिए.

बैठक में वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यालय अध्यक्ष डॉ. आरएस मंत्री, दल के मुकेश नाहटा, रवि विराणी, रतन वैष्णव, राजन माली, वाल्मिकी समाज के संजय लोठ, पालीवाल समाज के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, औरंगाबाद महाराष्ट्र से नारायण सिंह होलिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. बैठक का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी ने किया और आभार संस्थान के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया ने जताया.

चित्तौड़गढ़. जिले में जौहर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक गुरूवार को गांधीनगर स्थित जौहर भवन में आयोजित हुई. इसमें आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जौहर श्रद्धांजलि समारोह (जौहर मेले) के आयोजन पर चर्चा की गई. साथ ही सर्व समाज से अपना योगदान देने का आग्रह किया गया है.

सर्व समाज की बैठक का आयोजन

जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री मंगल सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह संस्थान आप सभी का है और यह संस्थान अपनी संस्कृति, स्वाभिमान, परम्परा का निर्वहन कर रहा है. सर्व समाज के पदाधिकारियों ने वीर वीरांगनाओं को पुष्पांजलि अर्पित की.

चित्तौड़गढ़ का इतिहास उज्ज्वल है, जिस प्रकार फौज में सभी टूकड़ियां मिल कर सेना बनाती है. उसी प्रकार जौहर श्रद्धांजलि समारोह को भी आप सभी समाज के संगठन मिल कर राष्ट्रहित में बलिदान देने वाले वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करे और सहयोग प्रदान करे.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

पार्षद अनिल ईनाणी ने माहेश्वरी समाज का पूर्ण सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन दिया और एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव केपी सिंह ब्यावर ने 36 ही कौम को इस समारोह में योगदान की अपील की है. राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के संरक्षक कैलाशचन्द्र गुर्जर ने कहा कि वर्षों से जौहर मेला संस्थान द्वारा चल रहा है और प्रत्येक समाज का योगदान है और होना चाहिए. जब चित्तौड़गढ़ का नाम कही लिया जाता है तो स्वाभिमान से हमारा सीना फूल जाता है. साथ ही उन्होनें कहा कि सभी समाजों के जौहर मेले में पधारने की अपील विडियो जारी किया जाना चाहिए.

बैठक में वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यालय अध्यक्ष डॉ. आरएस मंत्री, दल के मुकेश नाहटा, रवि विराणी, रतन वैष्णव, राजन माली, वाल्मिकी समाज के संजय लोठ, पालीवाल समाज के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, औरंगाबाद महाराष्ट्र से नारायण सिंह होलिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. बैठक का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी ने किया और आभार संस्थान के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया ने जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.