ETV Bharat / state

Chittorgarh News: सांवलियाजी मंदिर सहित जिले में सभी धार्मिकस्थल शनिवार व रविवार को रहेंगे बंद - Shri Sanwaliya Seth Temple

चित्तौड़गढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर (Shri Sanwaliya Seth Temple) सहति जिले के सभी धार्मिकस्थलों को शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय लिया है.

Shri Sanwaliya Seth Temple
सांवलियाजी मंदिर सहित जिले में सभी धार्मिकस्थल शनिवार व रविवार को रहेंगे बंद
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से शनिवार और रविवार को प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर (Shri Sanwaliya Seth Temple) सहित सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रखे का निर्णय लिया है.

धार्मिकस्थलों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि कोरोना की लड़ाई में वे जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए सदैव तैयार हैं. साथ ही धार्मिकस्थलों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि धार्मिक स्थलों में कोरोना की दोनों डोज लगाए हुए लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर सभी से सुझाव लिए.

पढ़ें.Pandupol Hanuman Temple : कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पांडुपोल हनुमान मंदिर में अब नहीं चढ़ेगा प्रसाद

बैठक में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि कोरोना प्रलय का ही रूप है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में प्रति एक लाख जन पर 33 व्यक्ति संक्रमित हैं. संक्रमण दर के मामले में जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को जिले में एक भी केस नहीं था, लेकिन आज लगभग आठ सौ एक्टिव केस मौजूद हैं, जो चिंताजनक हैं.

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के विकराल रूप लेने से पहले ही हमें सजग होना होगा. उन्होंने पहली और दूसरी लहर के दौरान मिले सहयोग के लिए धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया. वहीं डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बैठक में कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं, मीडिया एवं आमजन आदि का कानून व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग मिला. बैठक में उन्होंने कहा है कि सभी गाइड लाइन की पालना कर रहे हैं, जो गाइड लाइन की पालना नहीं करेंगे उनसे सख्ती बरती जाएगी.

कोरोना के चलते मेहंदीपुर बालाजी के कपाट बंद

दौसा के विश्व प्रसिद्ध आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी के कपाट बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह निर्णय लिया गया है. जिसके चलते मेहंदीपुर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से शनिवार और रविवार को प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर (Shri Sanwaliya Seth Temple) सहित सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रखे का निर्णय लिया है.

धार्मिकस्थलों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि कोरोना की लड़ाई में वे जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए सदैव तैयार हैं. साथ ही धार्मिकस्थलों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि धार्मिक स्थलों में कोरोना की दोनों डोज लगाए हुए लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर सभी से सुझाव लिए.

पढ़ें.Pandupol Hanuman Temple : कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पांडुपोल हनुमान मंदिर में अब नहीं चढ़ेगा प्रसाद

बैठक में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि कोरोना प्रलय का ही रूप है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में प्रति एक लाख जन पर 33 व्यक्ति संक्रमित हैं. संक्रमण दर के मामले में जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को जिले में एक भी केस नहीं था, लेकिन आज लगभग आठ सौ एक्टिव केस मौजूद हैं, जो चिंताजनक हैं.

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के विकराल रूप लेने से पहले ही हमें सजग होना होगा. उन्होंने पहली और दूसरी लहर के दौरान मिले सहयोग के लिए धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया. वहीं डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बैठक में कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं, मीडिया एवं आमजन आदि का कानून व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग मिला. बैठक में उन्होंने कहा है कि सभी गाइड लाइन की पालना कर रहे हैं, जो गाइड लाइन की पालना नहीं करेंगे उनसे सख्ती बरती जाएगी.

कोरोना के चलते मेहंदीपुर बालाजी के कपाट बंद

दौसा के विश्व प्रसिद्ध आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी के कपाट बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह निर्णय लिया गया है. जिसके चलते मेहंदीपुर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.