चित्तौड़गढ़. शहर में 31 जनवरी को बोजून्दा के पास उदयपुर हाईवे बाइक सवार से हुई लूट के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए दो अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि यह वारदात शराब के सेल्समैन के साथ हुई थी, जो रात को कलेक्शन लेकर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डाल कर वारदात को अंजाम दिया था. 31 जनवरी रात को प्रार्थी नारायण ने रिपोर्ट दी कि वह रेलवे स्टेशन, प्रतापनगर, सेंती और बोजून्दा की शराब दुकानों से करीब 88 हजार रुपये लेकर चित्तौडग़ढ़ की ओर लौट रहा था.
ये पढ़ेंः बराती-घराती थे फेरों में व्यस्त, पीछे से चोरों ने गहनों से भरा दुल्हन का बैग किया पार
इसी दौरान विजन कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग पीछा करते हुए आए और मुंह बांधे हुए लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. पीछे बैठे व्यक्ति ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसके बाद इन तीनों ने उसके हाथ में रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गए. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना शराब ठेकेदार भंवर सिंह को दी. साथ ही सदर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया गया.
मामले में पुलिस ने छानबीन की और एक नाबालिग को डिटेन करते हुए उसके कब्जे से 6500 रुपये बरामद कर लिये. जिसके बाद उसे बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है. वहीं मामले में पुलिस ने बुधवार को चित्तौडगढ़ के बराड़ा निवासी गोविन्द और भैरूलाल को भी गिरफ्तार किया है.
ये पढ़ेंः राजू को सलाम : एक ऑटो चालक ऐसा भी जो सैनिकों और गर्भवती महिलाओं को देता है निःशुल्क सेवा
वहीं पुलिस के अनुसार दो अन्य आरोपी अभी फरार है, जिनकी भी इस लूट में भूमिका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दो व्यक्ति घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे, जिन्होने लूट की राशि में से 8-8 हजार रुपये का हिस्सा लिया था. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.