चितौड़गढ़. जिले की बड़ीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में गैस एजेंसी कार्यालय पर सोमवार शाम को लूट की वारदात हुई है. दो बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने गैस एजेंसी कार्यालय के मैनेजर को पिस्तौल दिखा कर नकदी भरा बैग लूट लिया.
बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ीसादड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए जिले भर में नाकाबन्दी करवाई गई है तो सीसी टीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी में सामने आया कि बड़ीसादड़ी में राजदीप एचपी गैस का कार्यालय पहाड़ी पर स्थित है. यहां पर मैनेजर बलबीरसिंह है जो कि अन्य दिनों की तरह सोमवार शाम को भी 7 बजे स्टाफ के साथ दिन भर का हिसाब मिला कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर छह नकाबपोश बदमाश गैस एजेंसी कार्यालय पर पहुंचे. इन्होंने कार्यलय पर आते ही स्टाफ पर बंदूक तान दी और धमकाया. बंदूक मैनेजर के ऊपर रखते हुवे फायर करने की धमकी देते हुवे नकदी भरा बैग छीन लिया.
यहां पर एक अन्य कार्मिक को दूसरे नकाबपोश ने चाकू दिखा बैग छीन लिया. वारदात करने के बाद बदमाश पहाड़ी से ऊपर जाने वाले मार्ग से भाग निकले. घटना के बाद गैस एजेंसी के कार्मिकों ने मालिक व अन्य को घटना की सूचना दी साथ ही बाइक से बदमाशों का पीछा किय लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए और पहाड़ी से होकर बस स्टैंड से होते हुए पारसोली वाले मार्ग पर भाग निकले.
सूचना मिलने के बाद बड़ीसादड़ी थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. यहां गैस एजेंसी पर कार्यरत स्टाफ से बात कर घटना की जानकारी ली और उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. साथ ही बदमाशों की तलाश में पूरे जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई है. प्रारंभिक रूप से बैग में साढ़े तीन लाख रुपए होने की बात कही जा रही है.
पुलिस बाइक सवार बदमाशों के भागने वाले मार्ग पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल कर सुराग जुटाने में लग गई है. बड़ीसादड़ी थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गैस एजेंसी के कार्यालय पर पहुंची है. यहां कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश में जिले में नाकाबंदी करवाई है. पुलिस बाजार में प्रमुख मार्गों पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज निकाल रही है, जिससे कि बदमाशों तक पहुंचा जा सके.