चित्तौड़गढ़. रावतभाटा नगर पालिका ने सोमवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अतिक्रमित भूमि से कब्जे हटाए. जैसे ही अतिक्रमण निरोधक दस्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई .
रावतभाटा नगर पालिका की ओर से जी एस एस के पीछे स्थित तलाई के आस-पास की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान कानून और शांति स्थापित करने के लिए पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रही. नगरपालिका की टीम ने अतिक्रमित भूमि से जेसीबी की मदद से हटाया. ध्वस्त किया गया मलवा को जप्त कर नगरपालिका में डलवाया गया. साथ ही रहवासियों को दोबारा भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर पाबंद भी किया गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में बर्ड फ्लू के बीच राहत भरी खबर, मृत पक्षियों की संख्या में आई कमी
अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सोहेल ने अतिक्रमण दल को पाबंद किया कि नगरपालिका भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई निरंतर करते रहें. ताकि नगर पालिका की बेशकीमती भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जा सके.
चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...
चित्तौड़गढ़ में एक सप्ताह से भी ज्यादा दिनों से चल रहे खराब मौसम के कारण पतंगबाजी नहीं हो रही है. घने कोहरे और बादल छाए रहने और दो बार बारिश होने के कारण इस बार मकर सक्रांति पर पतंगबाजी काफी प्रभावित हुई है. इसके अलावा अभी मार्केट में पतंग की ग्राहकी को लेकर सुस्ती छाई हुई है.