चित्तौड़गढ़. विधायक ने बताया कि रावतभाटा स्थित उनके आवास पर एक फोन आया. 48 सेकंड की कॉल में उन्हें धमकी दी (MLA Gets Death Threat) गई. बिधूड़ी के मुताबिक उस ओर से कॉल कर रहे शख्स ने उन्हें संभल कर बोलने की हिदायत दी है. कहा गया है कि अगर वो न मानें तो उन्हें गोलियों से उड़ा दिया जाएगा. इस कॉल से विधायक सकते में हैं. उनका कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा रही है.
कॉलर बोला- बहुत बोलते हो: बिधूड़ी के मुताबिक कॉलर ने उन्हें धमकी भरी नसीहत दी (Bidhuri gets Life Threat call). बोला- आप डोडा चूरा के खिलाफ खूब बोलते हो, पुलिस के खिलाफ भी खूब बोलते हो. आपको 1 महीने के अंदर गोली से उड़ा देंगे. पारसोली थाने के मामले में आपने कुछ भी बोला तो जान से मार दिया जाएगा. बिधूड़ी ने बताया करीब 48 सेकंड धमकी देने के बाद उसने फोन काट दिया. जिसके तुरंत विधायक बिधूड़ी ने रावतभाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई. मौके पर सीआई मदनलाल और एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर भी पहुंच गए. विधायक के गणेश नगर आवास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
विधायक के पुलिस पर आरोप: बिधूड़ी ने कहा कि 3 महीने पहले भी जिला पुलिस अधीक्षक को मेल भेजकर शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. विधायक ने कहा जब विधायक को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और कार्रवाई नहीं हो रही तो आम आदमी की सुरक्षा क्या होगी? उन्होंने बताया 3 महीने पहले मिली धमकी का वीडियो वायरल हो राह है. आरोप है कि उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई अनहोनी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी चित्तौड़गढ़ पुलिस की होगी.
पारसोली से नाता!: 2 महीने पहले विधायक ने पारसोली में चिकित्सालय भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आड़े हाथ लिया था. उन्होंने रीट परीक्षा की जांच के मसले पर मुख्यमंत्री को लपेटते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच इसलिए नहीं करवाई क्योंकि एक मंत्री सीधा जेल जा रहा था. विधायक ने अपने संबोधन में पारसोली थाने से डोडा चूरा चोरी होने के मामले में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया था और इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी थी.
बता दें कि विधायक राजेन्द्र सिंह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. मार्च के पहले सप्ताह में भैंस रोड गढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ मोबाइल पर बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में विधायक के खिलाफ थाना अधिकारी ने रोजनामचा में रिपोर्ट दी. रावतभाटा कोर्ट में इस्तगासा भी लगाया गया जिसमें कोर्ट ने बिधूड़ी को समन जारी किया लेकिन इसके बावजूद वो अब तक हाजिर नहीं हुए. बिधूड़ी कांग्रेस के विधायक हैं लेकिन अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ बोलने से गुरेज नहीं करते.
एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ाः बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को जान से मारने की धमकी के मामले में जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को दबोचा है. इसके अलावा विधायक की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत कर दी गई है. बिधूड़ी ने कल शाम रावतभाटा पुलिस को एक पत्र भेजकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की थी. अपने पत्र में कहा कि डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण संबंधित व्यक्ति ने 1 महीने में जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की थी. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और धमकी देने वाले एक संदिग्ध को डिटेन किया है.