चित्तौड़गढ़. बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. कई मौके पर वो अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार को को एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है. इस बार बिधूड़ी ने 'इंडिया' शब्द पर ही ऐतराज जताया और इसे अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक बताया, जबकि कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाते हुए उसे 'इंडिया' नाम ही दिया है. अपने इस गठबंधन के जरिए ही कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के मैदान में जाने की तैयारी कर रही है. विधूड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिधूड़ी के इस बयान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है. उनके इस बयान के वीडियो को पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रदेश हाईकमान को भेजा है. दरअसल, शनिवार रात को जिले के बेगूं उपखंड मुख्यालय पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बेगूं विधायक बिधूड़ी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया शब्द अंग्रेजों की देन है. यह गुलामी का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ः विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के धरने के बाद थानाधिकारी लाइन हाजिर...जानें क्या था मामला?
असल में हमारे देश का नाम भारत है और हम सब भारतीय हैं, हालांकि कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति और क्षेत्र सब अपने घर में रखो, जबतक हिंदुस्तान है, तब तक हम सभी सुकून से रह रहे हैं. बिधूड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.