चित्तौड़गढ़. ऐतिहासिक चित्तौड़ दुर्ग पर हुए तीसरे जौहर और साके के सेनापति राव जयमल राठौड़ के डाक टिकट जारी किए गए. टिकट जारी करने के लिए वर्चुअल कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कई लोग शामिल रहे.
इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान, तेजपुर असम से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली से पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर, जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह, जोधपुर मारवाड़, चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह जी आक्या, जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी और गणमान्य अतिथि गण चित्तौड़गढ़ वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें. 'इस्माइल' प्लीज : गांव का पहला ग्रेजुएट इस्माइल पहुंचा यूथ पार्लियामेंट...वनस्पति से बिजली बनाने पर कर रहा रिसर्च
मेवाड़ के इतिहास के पुरोधा वीर जयमल राठौड़ पर डाक टिकट जारी किए जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्रियों ने जयमल राठौड़ के बलिदान को याद किया. उन्होनें कहा कि त्याग, बलिदान और शौर्य में मेवाड़ का कोई सानी नहीं रहा और यही शूर वीरता प्रेरणास्पद है.
इस मौके पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि उनके क्षेत्र में यह डाक टिकट जारी हुआ है. उसके वे गवाह बने है. इस मौके पर जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी ने इस धरा के वीर सपूत जयमल राठौड़ पर डाक टिकट जारी किए. उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया और कहा कि यह मेवाड़ वासियों के लिए गौरव की बात है.