चित्तौड़गढ़. रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने बड़ा फैसला लिया है. इस मामले को लापरवाही मानते हुए रावतभाटा पुलिस निरीक्षक और एक सहायक पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने एक (Police Inspector and Assistant SP suspended in Deva Gurjar Murder case) आदेश जारी कर रावतभाटा के थाना प्रभारी राजाराम गुर्जर और प्रह्लाद राय को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ रहेगा.
इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के तुरंत बाद सीआई गुर्जर को लाइन हाजिर कर दिया था. आपको बता दें कि डॉन देवा गुर्जर की 4 अप्रैल को रावतभाटा में एक सैलून की दुकान पर 15 से 20 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच एसआईटी कर रही है और अब तक इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का एक नजदीकी बलराम जाट भी शामिल है. 2 दिन पहले ही उसे विधायक की अनुशंसा पर कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया था.
पढ़ें-देवा डॉन की हत्या के बाद कोटा में तनाव, रोडवेज बस को लगाई आग
ये है पूरा मामला: 4 अप्रैल की शाम देवा रावतभाटा के ही कोटा बैरियर इलाके में नाई की दुकान पर गया हुआ था. जहां पर अचानक से कुछ लोग आए और उस पर हमला (History sheeter Deva Gurjar murdered) कर दिया. घायल देवा को एंबुलेंस की मदद से रावतभाटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से कोटा रैफर कर दिया गया. कोटा से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसे ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. देवा के घरवालों ने बाबू गुर्जर और अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक दोनों एक साथ प्रॉपर्टी का व्यवसाय भी करते थे. इनके बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. देवा चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ भी कई मामले पहले से दर्ज हैं.