चित्तौड़गढ़. जिले की बेगूं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाड़े के खड़ी 2 लावारिश कार की तलाशी में करीब साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. इस सम्बंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और डोडा चूरा जब्त कर लिया. पुलिस जब्त किए डोडा चूरा के सम्बंध में जांच में जुटी है और कार मालिक को भी नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ के तहत यह कार्रवाई की गई है. जिले के बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार दोपहर को गश्त में निकली थी. इस दौरान गोविंदपुरा से बामनखेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस जीप गश्त पर थी.
गोविंदपुरा गांव में मंशापूर्ण महादेव मंदिर के पीछे एक बाड़े में एक साथ 2 कार खड़ी देख पुलिस को संदेह हुआ. इस पर पुलिस ने बाड़े के अंदर जाकर देखा तो दोनों ही कार अंदर से लॉक होकर बंद हालत में थी. पुलिस ने कार के अंदर झांक कर देखा तो इनमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था. इस पर पुलिस ने दोनों ही कार के लॉक खुलवा कर डोडा चूरा नीचे उतार कर इसका वजन करवाया. दोनों ही कार से कुल 335 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ है.
पढ़ें- अलवर में शातिर वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 13 मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने बाड़े के आस-पास तलाश की, लेकिन कोई कार चालक नहीं मिला है. इस पर पुलिस ने दोनों ही आई-20 कार व 335 किलो डोडा चूरा जब्त कर लिया है. दोनों ही कार व डोडा चूरा को बेगूं पुलिस थाने लाया गया है. इस संबंध में बेगूं पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और कार मालिक को नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है.