चित्तौड़गढ़. शहर के नगर पालिका कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से कुछ दिन पहले अज्ञात चोरों ने नगदी और एलईडी बल्ब चुरा ले गए थे. आखिरकार पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोर तक पहुचने में कामयाब रही और उसे दबोच लिया. पुलिस इसी प्रकार की अन्य वारदातों के मामलों में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें करीब दस दिन पहले नगरपालिका कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई थी. मंदिर, जिला पुलिस अधीक्षक के निवास से बमुश्किल 100 फ़ीट की दूरी पर है. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुचे और CCTV कैमरा खंगाला तो सामने आया कि एक युवक मन्दिर में दर्शन के बहाने आया और वारदात को अंजाम दे गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया तो कशमोर गांव के कैलाश कुम्हार का नाम सामने आया. थाना प्रभारी तुलसीराम ने बताया कि सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाषचंद्र ने कैलाश को पकड़ा लिया. पूछताछ में उसने मंदिर से चोरी की वारदात कबूल कर ली. फिलहाल उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.