ETV Bharat / state

बारिश से अण्डरब्रीज में भरे पानी में फंसी रोगी की निजी वैन, मरीज को अन्य वाहन से पहुंचाया अस्पताल - रंडियारडी रेल अण्डरब्रीज

चित्तौड़गढ़ के कपासन में उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर स्थित रंडियारडी रेल अण्डरब्रीज में बारिश के कारण पानी भर गया है. जिसके चलते बुधवार को एक मरीज की वैन बीच पानी में फंस गई. इस दौरान वैन को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वैन नहीं निकल सकी. जिसके बाद मरीज को दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Udaipur Chittorgarh Rail Route
बारिश के कारण अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसी मरीज की वैन
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:49 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर स्थित कपासन रेलवे स्टेशन के निकट रंडियारडी रेल अण्डरब्रीज में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते पानी भर गया. जिससे क्षेत्र के करजाली से एक रोगी को लेकर कपासन चिकीत्सालय आ रही मारुती वैन बीच पानी में फंस गई. जिससे वैन का ईंजन पानी भर जाने से बंद हो गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद भी वैन स्टार्ट नहीं होने पर दूसरे वाहन से व्यवस्था कर रोगी को कपासन अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि साल 2018 जनवरी माह में मानवरहित समपार पर दुर्घटनाओं से आमजन को बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से सभी मानव रहित समपार पर आरयुबी का निर्माण कराए जाने के चलते रंडियारडी में भी आरयुबी प्रस्तावित कर ठेकेदार की ओर से कार्य आरंभ किया गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने पर रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित कर कार्य रुकवाया गया.

ग्रामीणों का कहना था कि इस आरयुबी मे दोनों तरफ ऊंचाई होने से बारिश के समय शून्य लेवल तक जल निकासी संभव नहीं हो सकेगी. लेकिन रेलवे की ओर से आश्वासन दिया गया कि शून्य लेवल तक जल निकासी का प्रबंध रेलवे करेगा. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी रेलवे प्रशासन जल निकासी का प्रबंध नहीं कर पाया है.

पढ़ें- राजस्थान : नहीं रहे विधायक गौतम लाल, छात्र जीवन से थे राजनीति में सक्रिय

जिसके कारण बारिश के मौसम में ऐसे कई वाहनों को बीच पानी में फंसते देखा जा सकता है. इस संबंध मे केंद्रीय शिकायत पोर्टल और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी लिखा गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों की मांग पर सांसद सीपी जोशी भी आरयुबी का अवलोकन कर चुके हैं. अब देखने वाली बात ये होगी की रेलवे कब तक जल निकासी का उचित प्रबंध कर पाता है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर स्थित कपासन रेलवे स्टेशन के निकट रंडियारडी रेल अण्डरब्रीज में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते पानी भर गया. जिससे क्षेत्र के करजाली से एक रोगी को लेकर कपासन चिकीत्सालय आ रही मारुती वैन बीच पानी में फंस गई. जिससे वैन का ईंजन पानी भर जाने से बंद हो गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद भी वैन स्टार्ट नहीं होने पर दूसरे वाहन से व्यवस्था कर रोगी को कपासन अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि साल 2018 जनवरी माह में मानवरहित समपार पर दुर्घटनाओं से आमजन को बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से सभी मानव रहित समपार पर आरयुबी का निर्माण कराए जाने के चलते रंडियारडी में भी आरयुबी प्रस्तावित कर ठेकेदार की ओर से कार्य आरंभ किया गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने पर रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित कर कार्य रुकवाया गया.

ग्रामीणों का कहना था कि इस आरयुबी मे दोनों तरफ ऊंचाई होने से बारिश के समय शून्य लेवल तक जल निकासी संभव नहीं हो सकेगी. लेकिन रेलवे की ओर से आश्वासन दिया गया कि शून्य लेवल तक जल निकासी का प्रबंध रेलवे करेगा. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी रेलवे प्रशासन जल निकासी का प्रबंध नहीं कर पाया है.

पढ़ें- राजस्थान : नहीं रहे विधायक गौतम लाल, छात्र जीवन से थे राजनीति में सक्रिय

जिसके कारण बारिश के मौसम में ऐसे कई वाहनों को बीच पानी में फंसते देखा जा सकता है. इस संबंध मे केंद्रीय शिकायत पोर्टल और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी लिखा गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों की मांग पर सांसद सीपी जोशी भी आरयुबी का अवलोकन कर चुके हैं. अब देखने वाली बात ये होगी की रेलवे कब तक जल निकासी का उचित प्रबंध कर पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.