ETV Bharat / state

Special: संत रैदास की भक्ति परंपरा और गोरा-बादल के पराक्रम से परिचित नहीं हो पा रहे पर्यटक, तीन करोड़ से बने पैनोरमा पर लगे हैं ताले - Panorama of Sant Raidas and Gora Badal is constructed of three crore

संत रैदास की भक्ति परम्परा और गोरा-बादल के पराक्रम और बलिदान इतिहास के पन्नों में अमर है. इनके योगदान को लोग जान सकें इसके लिए चित्तौड़गढ़ में भव्य पैनोरमा तैयार किए गए हैं. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते इन दोनों ही हस्तियों की याद में तैयार किए गए पैनोरमा पर दो वर्षों से ताले लटक रहे हैं और पर्यटक इनके स्वर्णिम इतिहास से परिचित नहीं हो पा रहे हैं.

Panorama of Sant Raidas in Chittorgarh, गोरा-बादल का पैनोरमा
संत रैदास व गोरा-बादल के पैनोरमा पर लटक रहे ताले
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर भक्तिमयी मीराबाई के गुरु संत रैदास और चित्तौड़ दुर्ग पर आक्रमण के दौरान युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले गोरा और बादल के पैनोरमा को बने करीब दो वर्ष से ज्यादा समय हो गया है. भाजपा सरकार में बने इन पैनोरमा को वर्तमान की गहलोत सरकार अब तक शुरू नहीं कर पाई है. ऐसे में करोड़ों रुपए खर्च कर तैयार किये गए इन पैनोरमा का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. वहीं जिले के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक भी इनके इतिहास की जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. इस मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक ने गहलोत सरकार पर पैनोरमा की उपेक्षा का आरोप लगाया गया तो वहीं उपखण्ड अधिकारी ने इन पैनोरमा के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण से सम्पर्क करने की बात कही है.

संत रैदास व गोरा-बादल के पैनोरमा पर लटक रहे ताले

जानकारी के अनुसार भाजपा सरकार में प्रदेश के हर क्षेत्र में संतों और महापुरुषों के पैनोरमा बनवाए गए हैं. पैनोरमा निर्माण के पीछे उद्देश्य था कि इनके माध्यम से प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को संरक्षित रखने और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का काम किया जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सरकार ने दो पैनोरमा निर्माण की घोषणा की थी. सबसे पहले यहां मीराबाई के गुरु संत रैदास का पैनोरमा का निर्माण शुरू हुआ था. पैनोरमा शहर में ही दुर्ग की तलहटी में स्थित मोहर मंगरी के यहां बनवाया था. वहीं एक पैनोरमा वीर गोरा व बादल पर बनाया था. गोरा-बादल का पैनोरमा नगर परिषद क्षेत्र में ही भोईखेड़ा में बनाया गया है. यहां गोरा व बादल शहीद हुए थे. यहां दोनों की समाधिस्थल भी है.

Panorama of Gora-Badal, गोरा-बादल का पैनोरमा
चित्तौड़गढ़ के इतिहास के प्रतीक पैनोरोमा

पढ़ें: SPECIAL : रियल एस्टेट सेक्टर की GDP में है 7% भागीदारी...केंद्र सरकार के बजट से चाहिए 'बूस्ट'

इसी स्थान पर पैनोरमा का निर्माण करवाया गया और समाधि स्थल को भी इसी परिसर में ले लिया गया. संत रैदास और गोरा-बादल पर बनाए गए इन दोनों पैनोरमा के निर्माण में राज्य सरकार ने करीब तीन करोड़ रुपए की राशि खर्च की है. इन दोनों पैनोरमा के निर्माण को करीब दो वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सरकार का ध्यान इनके उद्घाटन पर नहीं गया है. ऐसे में इन पर ताले लटके हुए हैं. सरकार की और से पैनोरमा निर्माण से पहले समिति का गठन किया गया था और प्रत्येक समिति का अध्यक्ष संबंन्धित उपखण्ड अधिकारी को बनाया गया था.

Panorama of Gora-Badal, गोरा-बादल का पैनोरमा
पैनोरमा में लगे हैं ताले

पैनरोमा शुरू होने से पहले गार्ड, कर्मचारियों की नियुक्ति

पैनोरमा को लेकर चित्तौड़गढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के जयपुर मुख्यालय पर सम्पर्क किया गया था. विभाग की ओर से पैनोरमा की चाबी ही उन्हें अभी दी गई है. विभाग की और से कोई बजट भी जारी नहीं किया गया है. पैनोरमा शुरू करने से पहले यहां आवश्यक कार्य के साथ ही रख रखाव व सुरक्षा के लिए गार्ड, टिकट काटने के लिए कर्मचारी आदि की नियुक्ति करनी होगी.

पढ़ें: SPECIAL : राजस्थान के पर्यटन को है 'संजीवनी' की दरकार...राज्य सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें

रैदास का पैनोरमा तो एराल ग्राम पंचायत में आता है. ऐसे में ग्राम पंचायत से भी इसके संचालन का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. बजट आते ही सरकार निर्देशों के अनुसार इन दोनों पैनोरमा का संचालन शुरू करवाया जाएगा. वहीं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बताया कि भाजपा सरकार में पैनोरमा बने हैं, जिनके ताले तक नहीं खुले हैं. इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा.

Panorama of Gora-Badal, गोरा-बादल का पैनोरमा
गोरा-बादल का है स्वर्णिम इतिहास

रैदास का भक्ति परम्परा में योगदान, इतिहास के तथ्यों को स्थापित करेगा गोरा-बादल का पैनोरमा

इतिहासविद लक्ष्मीनारायण जोशी का कहना है कि संत रैदास का जो पैनोरमा है वह चित्तौड़गढ़ की भक्ति परंपरा को दर्शाता है. इस कारण रैदास पैनोरमा बनने से संपूर्ण मेवाड़ क्षेत्र में समरसता का जो भाव है उसको बलवान करने में इसका महत्वपूर्ण योगदान होगा. क्योंकि इसके अनुयाई व चित्तौड़गढ़ की भक्ति परंपरा में रैदास का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं गोरा बादल का जो पैनोरमा है पैनोरमा है वह इतिहास के कई तथ्यों को स्थापित करने में सत्यता के लिए एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ होगा.

पढ़ें: Special: किसानों को रुला रही गंगानगरी की लाल-मीठी गाजर, बंपर पैदावार से भाव धड़ाम

कई इतिहासकार जो समाज को भ्रमित करने के लिए महारानी पद्मावती के जौहर को व गोरा-बादल के बलिदान को काल्पनिक बताते हैं, पद्मावत ग्रंथ के काल्पनिकता के आधार पर लेकिन गोरा बादल का बलिदान स्थल मिलने व यहां पैनोरमा बन जाने से यह एक ऐतिहासिक तीर्थस्थल हो गया है. इसने इतिहास में उस घटना को सत्य सिद्ध करने का एक बहुत बड़ा आधार हो गया है, जिसे कई बार काल्पनिक बताया जाता है.

भव्य बनें हैं पैनोरमा

जानकारी में सामने आया कि संत रैदास और वीर गोरा बादल के जीवन पर अलग-अलग स्थान पर भव्य पैनोरमा बने हैं. यहां आदमकद प्रतिमा परिसर में लगी हुई है, जो यहां की भव्यता को दर्शाती है. इसके अलावा पैनोरमा के भीतर भी प्रतिमाओं के माध्यम से इनके जीवन को दर्शाया गया है. इन्हें देख कर लोग इतिहास एवं हमारी संस्कृति को करीब से जानेंगे.

Panorama of Sant Raidas in Chittorgarh, तीन करोड़ से बना है संत रैदास और गोरा-बादल का पैनोरमा
पैनोरमा की अनदेखी से परिसर में निकलीं झाड़ियां

उग आए हैं झाड़ झंखाड़

जानकारी में सामने आया कि करीब ढाई वर्ष से ये पैनोरमा तैयार है लेकिन पर्यटकों के लिए इन्हें नहीं खोला गया है. ऐसे में इनका रख रखाव ठीक से नहीं हो पा रहा है. परिसर में झाड़ झंखाड़ उग आए हैं. बताया जा रहा है कि संत रैदास का पैनोरमा तो प्रदेश में काफी पहले बन गया था लेकिन संचालन शुरू नहीं हो पाया. एक बार तो इसके परिसर की सफाई भी करवा दी गई थी, लेकिन अब पुनः झाड़ उग आए हैं.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर भक्तिमयी मीराबाई के गुरु संत रैदास और चित्तौड़ दुर्ग पर आक्रमण के दौरान युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले गोरा और बादल के पैनोरमा को बने करीब दो वर्ष से ज्यादा समय हो गया है. भाजपा सरकार में बने इन पैनोरमा को वर्तमान की गहलोत सरकार अब तक शुरू नहीं कर पाई है. ऐसे में करोड़ों रुपए खर्च कर तैयार किये गए इन पैनोरमा का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. वहीं जिले के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक भी इनके इतिहास की जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. इस मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक ने गहलोत सरकार पर पैनोरमा की उपेक्षा का आरोप लगाया गया तो वहीं उपखण्ड अधिकारी ने इन पैनोरमा के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण से सम्पर्क करने की बात कही है.

संत रैदास व गोरा-बादल के पैनोरमा पर लटक रहे ताले

जानकारी के अनुसार भाजपा सरकार में प्रदेश के हर क्षेत्र में संतों और महापुरुषों के पैनोरमा बनवाए गए हैं. पैनोरमा निर्माण के पीछे उद्देश्य था कि इनके माध्यम से प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को संरक्षित रखने और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का काम किया जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सरकार ने दो पैनोरमा निर्माण की घोषणा की थी. सबसे पहले यहां मीराबाई के गुरु संत रैदास का पैनोरमा का निर्माण शुरू हुआ था. पैनोरमा शहर में ही दुर्ग की तलहटी में स्थित मोहर मंगरी के यहां बनवाया था. वहीं एक पैनोरमा वीर गोरा व बादल पर बनाया था. गोरा-बादल का पैनोरमा नगर परिषद क्षेत्र में ही भोईखेड़ा में बनाया गया है. यहां गोरा व बादल शहीद हुए थे. यहां दोनों की समाधिस्थल भी है.

Panorama of Gora-Badal, गोरा-बादल का पैनोरमा
चित्तौड़गढ़ के इतिहास के प्रतीक पैनोरोमा

पढ़ें: SPECIAL : रियल एस्टेट सेक्टर की GDP में है 7% भागीदारी...केंद्र सरकार के बजट से चाहिए 'बूस्ट'

इसी स्थान पर पैनोरमा का निर्माण करवाया गया और समाधि स्थल को भी इसी परिसर में ले लिया गया. संत रैदास और गोरा-बादल पर बनाए गए इन दोनों पैनोरमा के निर्माण में राज्य सरकार ने करीब तीन करोड़ रुपए की राशि खर्च की है. इन दोनों पैनोरमा के निर्माण को करीब दो वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सरकार का ध्यान इनके उद्घाटन पर नहीं गया है. ऐसे में इन पर ताले लटके हुए हैं. सरकार की और से पैनोरमा निर्माण से पहले समिति का गठन किया गया था और प्रत्येक समिति का अध्यक्ष संबंन्धित उपखण्ड अधिकारी को बनाया गया था.

Panorama of Gora-Badal, गोरा-बादल का पैनोरमा
पैनोरमा में लगे हैं ताले

पैनरोमा शुरू होने से पहले गार्ड, कर्मचारियों की नियुक्ति

पैनोरमा को लेकर चित्तौड़गढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के जयपुर मुख्यालय पर सम्पर्क किया गया था. विभाग की ओर से पैनोरमा की चाबी ही उन्हें अभी दी गई है. विभाग की और से कोई बजट भी जारी नहीं किया गया है. पैनोरमा शुरू करने से पहले यहां आवश्यक कार्य के साथ ही रख रखाव व सुरक्षा के लिए गार्ड, टिकट काटने के लिए कर्मचारी आदि की नियुक्ति करनी होगी.

पढ़ें: SPECIAL : राजस्थान के पर्यटन को है 'संजीवनी' की दरकार...राज्य सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें

रैदास का पैनोरमा तो एराल ग्राम पंचायत में आता है. ऐसे में ग्राम पंचायत से भी इसके संचालन का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. बजट आते ही सरकार निर्देशों के अनुसार इन दोनों पैनोरमा का संचालन शुरू करवाया जाएगा. वहीं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बताया कि भाजपा सरकार में पैनोरमा बने हैं, जिनके ताले तक नहीं खुले हैं. इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा.

Panorama of Gora-Badal, गोरा-बादल का पैनोरमा
गोरा-बादल का है स्वर्णिम इतिहास

रैदास का भक्ति परम्परा में योगदान, इतिहास के तथ्यों को स्थापित करेगा गोरा-बादल का पैनोरमा

इतिहासविद लक्ष्मीनारायण जोशी का कहना है कि संत रैदास का जो पैनोरमा है वह चित्तौड़गढ़ की भक्ति परंपरा को दर्शाता है. इस कारण रैदास पैनोरमा बनने से संपूर्ण मेवाड़ क्षेत्र में समरसता का जो भाव है उसको बलवान करने में इसका महत्वपूर्ण योगदान होगा. क्योंकि इसके अनुयाई व चित्तौड़गढ़ की भक्ति परंपरा में रैदास का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं गोरा बादल का जो पैनोरमा है पैनोरमा है वह इतिहास के कई तथ्यों को स्थापित करने में सत्यता के लिए एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ होगा.

पढ़ें: Special: किसानों को रुला रही गंगानगरी की लाल-मीठी गाजर, बंपर पैदावार से भाव धड़ाम

कई इतिहासकार जो समाज को भ्रमित करने के लिए महारानी पद्मावती के जौहर को व गोरा-बादल के बलिदान को काल्पनिक बताते हैं, पद्मावत ग्रंथ के काल्पनिकता के आधार पर लेकिन गोरा बादल का बलिदान स्थल मिलने व यहां पैनोरमा बन जाने से यह एक ऐतिहासिक तीर्थस्थल हो गया है. इसने इतिहास में उस घटना को सत्य सिद्ध करने का एक बहुत बड़ा आधार हो गया है, जिसे कई बार काल्पनिक बताया जाता है.

भव्य बनें हैं पैनोरमा

जानकारी में सामने आया कि संत रैदास और वीर गोरा बादल के जीवन पर अलग-अलग स्थान पर भव्य पैनोरमा बने हैं. यहां आदमकद प्रतिमा परिसर में लगी हुई है, जो यहां की भव्यता को दर्शाती है. इसके अलावा पैनोरमा के भीतर भी प्रतिमाओं के माध्यम से इनके जीवन को दर्शाया गया है. इन्हें देख कर लोग इतिहास एवं हमारी संस्कृति को करीब से जानेंगे.

Panorama of Sant Raidas in Chittorgarh, तीन करोड़ से बना है संत रैदास और गोरा-बादल का पैनोरमा
पैनोरमा की अनदेखी से परिसर में निकलीं झाड़ियां

उग आए हैं झाड़ झंखाड़

जानकारी में सामने आया कि करीब ढाई वर्ष से ये पैनोरमा तैयार है लेकिन पर्यटकों के लिए इन्हें नहीं खोला गया है. ऐसे में इनका रख रखाव ठीक से नहीं हो पा रहा है. परिसर में झाड़ झंखाड़ उग आए हैं. बताया जा रहा है कि संत रैदास का पैनोरमा तो प्रदेश में काफी पहले बन गया था लेकिन संचालन शुरू नहीं हो पाया. एक बार तो इसके परिसर की सफाई भी करवा दी गई थी, लेकिन अब पुनः झाड़ उग आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.