चित्तौड़गढ़. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार ने राजकीय स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी. करीब 70 दिन बाद इन्हें वापस खोल दिया गया है. चितौड़ दुर्ग स्थित फतह प्रकाश संग्रहालय को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है. इसके साथ ही इस बीच सैलानियों का प्रवेश निःशुल्क रखा है. इसके साथ ही सरकार के निर्देशों की पालना भी करवाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के इस निर्णय के संबंध में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने दो दिन पूर्व ही विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन व्यवसायियों के हितों को देखते हुए आगामी 2 जून से सभी स्मारक और संग्रहालय खोल दिए जाएंगे. इसके लिए 1 जून को सभी अधीक्षकों को निर्देश भी दे दिए गए थे.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नारकोटिक्स विभाग ने गाजीपुर भेजी 137 टन अफीम
ऐसे में पर्यटन विभाग के सहयोग से लोक कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कराए और प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जानकारी दे. विज्ञप्ति में बताया गया था कि 2 जून से प्रारंभ होने वाले प्रथम सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को प्रात: 9 से दो बजे तक खोले जाएंगे. वहीं, दूसरे सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को प्रात: 9 से एक बजे व तीन से पांच बजे तक देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
इसके साथ ही तीसरे सप्ताह में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक व तीन बजे से पांच बजे तक 50 प्रतिशत छूट के साथ पर्यटक प्रवेश पा सकेंगे. इस दौरान सभी स्मारकों को खोल कर दैनिक रूप से साफ-सफाई, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइज, मास्क की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं, चितौड़ दुर्ग स्थित फतहप्रकाश संग्रहालय के अधीक्षक हिमांशु सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशों की पालना में संग्रहालय पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, यहां सभी का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है.