ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ में उदयपुर एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी ने बड़ीसादड़ी पालिकाध्यक्ष के साले को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बकाया भुगतान देने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी.

एसीबी  बड़ीसादड़ी पालिकाध्यक्ष  रिश्वतखोरी  एसीबी उदयपुर  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  राजस्थान में अपराध  बड़ीसादड़ी नगरपालिका चित्तौड़गढ़  Crime in Chittorgarh  ACB Udaipur  Bribery  Head of municipal councilor  ACB  Chittorgarh News
पालिकाध्यक्ष का साला रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने मंगलवार दोपहर चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष के साले को एसबीआई बैंक में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रार्थी ठेकेदार ने आरोप लगाया कि उसने नगरपालिका में जो काम किए थे. उसका बकाया भुगतान देने की एवज में 50 प्रतिशत राशि की रिश्वत मांगी गई थी, जिसका उसने चेक दिया था. आरोपित बैंक में से रुपए निकलवा रहा था, तभी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

पालिकाध्यक्ष का साला रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में प्रार्थी बड़ीसादड़ी तहसील के सागरिया निवासी विष्णुदत्त पुत्र डालचंद शर्मा एक रिपोर्ट पालिकाध्यक्ष बड़ीसादड़ी निवासी निर्मल पिपलिया पुत्र हिम्मत सिंह पिपलिया निवासी और इसके कुश पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा के खिलाफ दी थी. इसमें बताया कि परिवादी विष्णु दत्त शर्मा के पुत्र की फर्म मेसर्स हितेश व्यास की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 में बड़ीसादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में बोहेड़ा रोड पर कुवैत पैलेस होते हुए कुम्हारों के कुएं तक डामरीकरण का कार्य और रतनलाल मुनेत के घर से नगरपालिका की निर्मित दुकानों तक नाली निर्माण का काम किया गया था.

यह भी पढ़ें: दहेज प्रताड़ना के मामले में 13 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

इसका कुल भुगतान समस्त कटौती के बाद तीन लाख 92 हजार 692 रुपए का फाइनल भुगतान बकाया रहा था. इसे पास करवाने की एवज में 50 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग कर की गई थी. साथ ही परिवादी की फर्म का साइनशुदा खाली चेक भी प्राप्त कर लिया था. इस पर एसीबी ने मांग का सत्यापन 19, 20 मई और 21 मई को करवाया था. इसके बाद 24 मई को चेक ट्रेजरी से पास कर खाते में रुपए जमा करवा दिए. इस पर आरोपी निर्मल पितलिया नगरपालिका अध्यक्ष बड़ीसादड़ी ने राशि प्राप्त करने के लिए अपने हस्ताक्षर कर चेक लगाया और राशि प्राप्त करने साले कुश शर्मा को भेजा. यहां बैंक से चेक के पेटे दो लाख रुपए लेते कुश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. निर्मल पितलिया नगरपालिका अध्यक्ष बड़ीसादड़ी फरार हो गई, जिसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: थाने से फरार SHO की तलाश में जुटी ACB, पहले भी विवादास्पद रह चुका है SHO

वहीं आरोपी कुश शर्मा को गिरफ्तार कर बड़ीसादड़ी थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी है. मौके पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक हेरंब जोशी, सीआई हरिश्चंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र व मुनीर मोहम्मद, कांस्टेबल मांगीलाल, टीकाराम, लक्ष्मण सिंह, कनिष्ठ लिपिक नंद किशोर पांड्या कार्रवाई के लिए बड़ीसादड़ी पहुंचे.

चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने मंगलवार दोपहर चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष के साले को एसबीआई बैंक में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रार्थी ठेकेदार ने आरोप लगाया कि उसने नगरपालिका में जो काम किए थे. उसका बकाया भुगतान देने की एवज में 50 प्रतिशत राशि की रिश्वत मांगी गई थी, जिसका उसने चेक दिया था. आरोपित बैंक में से रुपए निकलवा रहा था, तभी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

पालिकाध्यक्ष का साला रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में प्रार्थी बड़ीसादड़ी तहसील के सागरिया निवासी विष्णुदत्त पुत्र डालचंद शर्मा एक रिपोर्ट पालिकाध्यक्ष बड़ीसादड़ी निवासी निर्मल पिपलिया पुत्र हिम्मत सिंह पिपलिया निवासी और इसके कुश पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा के खिलाफ दी थी. इसमें बताया कि परिवादी विष्णु दत्त शर्मा के पुत्र की फर्म मेसर्स हितेश व्यास की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 में बड़ीसादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में बोहेड़ा रोड पर कुवैत पैलेस होते हुए कुम्हारों के कुएं तक डामरीकरण का कार्य और रतनलाल मुनेत के घर से नगरपालिका की निर्मित दुकानों तक नाली निर्माण का काम किया गया था.

यह भी पढ़ें: दहेज प्रताड़ना के मामले में 13 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

इसका कुल भुगतान समस्त कटौती के बाद तीन लाख 92 हजार 692 रुपए का फाइनल भुगतान बकाया रहा था. इसे पास करवाने की एवज में 50 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग कर की गई थी. साथ ही परिवादी की फर्म का साइनशुदा खाली चेक भी प्राप्त कर लिया था. इस पर एसीबी ने मांग का सत्यापन 19, 20 मई और 21 मई को करवाया था. इसके बाद 24 मई को चेक ट्रेजरी से पास कर खाते में रुपए जमा करवा दिए. इस पर आरोपी निर्मल पितलिया नगरपालिका अध्यक्ष बड़ीसादड़ी ने राशि प्राप्त करने के लिए अपने हस्ताक्षर कर चेक लगाया और राशि प्राप्त करने साले कुश शर्मा को भेजा. यहां बैंक से चेक के पेटे दो लाख रुपए लेते कुश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. निर्मल पितलिया नगरपालिका अध्यक्ष बड़ीसादड़ी फरार हो गई, जिसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: थाने से फरार SHO की तलाश में जुटी ACB, पहले भी विवादास्पद रह चुका है SHO

वहीं आरोपी कुश शर्मा को गिरफ्तार कर बड़ीसादड़ी थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी है. मौके पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक हेरंब जोशी, सीआई हरिश्चंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र व मुनीर मोहम्मद, कांस्टेबल मांगीलाल, टीकाराम, लक्ष्मण सिंह, कनिष्ठ लिपिक नंद किशोर पांड्या कार्रवाई के लिए बड़ीसादड़ी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.