चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया जी में दान राशि की गणना पूरी हो गई. लगातार 5 दिन तक चली गणना के दौरान भंडार से सवा 8 करोड़ से अधिक की राशि निकली, जो कि पिछले साल इसी अवधि में प्राप्त राशि से करीब 3 करोड़ रुपए से भी अधिक है.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ः सांवलिया के भंडारण से अभी तक 7 करोड़ निकले...गिनती जारी
सांवरिया सेठ की भंडार को फाल्गुनी पूर्णिमा अर्थात रविवार को खोला गया था. धनराशि की गिनती मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, लेखा अधिकारी विकास कुमार और प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच के शेयर नंदकिशोर टेलर संस्थापन प्रभारी लहरी लाल धनगर की उपस्थिति में की गई. हालांकि, यह गणना शुक्रवार को अंतिम चरण में पहुंच गई और नोटों से भरे 2 बोरे की गिनती की जानी शेष थी. इन दो बोरो के नोटों की गिनती शनिवार को की गई. जिसमें एक करोड़ 17 लाख 79 हजार 737 और निकाले गए. इस प्रकार 5 दिन तक की गई गणना के बाद 8 करोड़ 36 लाख 80 हजार 737 निकले.
पिछले साल से 3 करोड़ अधिक राशि मिली
साथ ही भेंट कक्ष और कार्यालय में ऑनलाइन, नकद तथा मनीआर्डर से 81 लाख 91 हजार 412 और 308 ग्राम सोना और 4712 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. बता दें कि हर बार पंडाल अमावस्या को खोला जाता है लेकिन इस बार डेढ़ महीने बाद फाल्गुन पूर्णिमा को खोला गया. यह राशि गत साल की अवधि के दौरान प्राप्त राशि से करीब 3 करोड़ तक ज्यादा बताई जा रही है. बता दें कि मेवाड़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश और गुजरात से भी बड़ी संख्या में भक्त लोग अपनी मन की मुरादों को लेकर यहां पहुंचते हैं.