चित्तौड़गढ़. शहर के राणा सांगा बाजार व्यवसाय करने वाले प्लाईवुड व्यवसायी का बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद बदमाश व्यवसायी को लेकर इधर-उधर घूमते रहे. साथ ही बदमाशों ने उसके परिजनों से फिरौती की मांग की है. इसके बाद करीब 7 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद बदमाशों ने व्यवसायी को छोड़ा.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को चिकित्सालय ले जाकर उसका मेडिकल करवाया. जानकारी के अनुसार जिले के बूढ़ गांव निवासी प्रमोद कोठारी की चित्तौड़गढ़ के राणा सांगा बाजार में प्लाईवुड की दुकान है. बुधवार रात को वह चित्तौड़गढ़ से बाइक पर अपने गांव की ओर जा रहा था. मार्ग में कुरातिया गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने अपनी कार से व्यवसायी की बाइक को टक्कर मार दी.
इसके बाद कार से उतरे बदमाशों ने इसे पकड़ लिया और कार में डाल दिया और व्यवसायी के साथ बदमाशों ने सरिए आदि से मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी के मोबाइल से ही इसके पिता को फोन कर पहले पांच लाख और बाद में सात लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद परिजन पैसे लेकर पहुंचे और भीलवाड़ा मार्ग स्थित बंद पड़ी होटल के पीछे पानी की टंकी के यहां रुपये रखवाएं. जहां से बदमाश रुपये ले गए और व्यवसायी को भी नहीं छोड़ा.
पढ़ें: जोधपुर: फलोदी में 7 साल की मासूम का अपहरण, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान
इस पर बूढ ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ने मामले की सूचना चंदेरिया थाना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने पर चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी व गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर सक्रिय हो गए. इसके बाद व्यवसायी को बाद में बदमाश पांडोली के निकट छोड़ गए. जिसकी जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायी को चिकित्सालय पहुंचाया.