चित्तौड़गढ़. जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में करीब एक महीने पहले हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई न करने से नाराज मृतका की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें एसपी से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
जानकारी के अनुसार बस्सी निवासी दुर्गाबाई पत्नी स्व. मदनलाल भील ने जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल को ज्ञापन देते हुए बताया कि उसकी पुत्री काली का विवाह विजयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में रहने वाले किशनलाल पुत्र देवीलाल के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही उसका दामाद उसकी पुत्री के साथ आए दिन मारपीट करता था. इस दौरान उसका एक पुत्र भी हुआ, लेकिन आए दिन मारपीट और मानसिक रूप से परेशान करने से उसकी पुत्री ससुराल से पीहर बस्सी आकर रहने लगी.
साथ ही बताया कि समाज के मोतबिर लोगों की समझाइश के बाद उसने अपनी पुत्री को वापस उसके ससुराल दौलतपुरा भेज दिया. इसके बाद करीब एक महीने पहले उसकी पुत्री के ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी को कुछ हो गया है. इस पर प्रार्थिया और अन्य रिश्तेदार बेटी के ससुराल दौलतपुरा पहुंचे. जहां बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके दोनों हाथ-पैरों पर रस्सी से बंधे होने के निशान पाए गए. इस पर हत्या की आशंका जताते हुए विजयपुर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.
पढ़ें- टोल प्लाजा पर लूटी गई स्कॉर्पियो और चोरी हुई बोलेरो गाड़ी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर विजयपुर थाना पुलिस ने बस्सी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर मृतका का पोस्टमार्टम करा कर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर मृतका की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.