चित्तौड़गढ़. कुंभा नगर के पास रेलवे पटरी पर शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक मेडिकल व्यवसायी की मौत हो (Medical practitioner died hit by train) गई. वह शुक्रवार दोपहर से ही गायब था. उसका मोबाइल भी घर पर ही था. ऐसे में काफी समय तक घर नहीं लौटा तो परिजन तनाव में आ गए और उसकी तलाश में जुट गए. देर रात सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. शव की शिनाख्त सिंधी कॉलोनी प्रताप नगर निवासी 50 वर्षीय सुरेश तनेजा पुत्र मूलचंद तनेजा के रूप में हुई है. सुरेश तनेजा प्रताप नगर बाजार में मेडिकल स्टोर चलता था.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे सुरेश तनेजा बाइक लेकर अचानक घर से निकल गया. शाम तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर कॉल की. मोबाइल को घर पर ही देखा तो परिवार के लोग भी तनाव में आ गए. तत्काल रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश शुरू कर दी गई. देर रात रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति की कुंभा नगर रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटने से मौत हो गई. सूचना पर तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त सुरेश के रूप में की.
पढ़ें: जयपुर जंक्शन पर रेल का इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतरा, टला बड़ा हादसा
उन्होंने बताया सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पातल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अमर सिंह के अनुसार गांधीनगर निवासी ललित बिलोची की ओर से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया है कि उसके जीजा सुरेश तनेजा अपने चचेरे भाई से मिलने के लिए गए थे. रास्ते में बारिश आने के कारण अपनी बाइक बीएसएनल ऑफिस के पास खड़ी कर टूटी हुई दीवार से सीधे रेलवे पटरी पार कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि यह घटना आत्महत्या थी या फिर कोई दुर्घटना. यह अभी साफ नहीं हो पाया है. मामले की जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी.