चित्तौड़गढ़ . जिले के शंभूपुरा थाना अंतर्गत मीणों का कंथारिया में बीती रात एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस की ओर से विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को बुलाया गया है. उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा. वहीं , आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस के अनुसार शादी 3 साल पहले ही हुई है, ऐसे में मामले की जांच उपखंड मजिस्ट्रेट की ओर से की जाएगी. पुलिस के अनुसार जसोदा पत्नी देवानंद मीणा बीती रात घर के कमरे में अकेली थी. उसका पति गांव में निकल रही किसी की बिंदोली को देखने गया था. रात करीब 12 बजे जब पति लौटा तो दरवाजा बंद था, काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उसने दरवाजे के होल से देखा तो वह दंग रह गया. इस पर पति चिल्लाने लगा और घर के दूसरे परिजन भी एकत्रित हो गए. परिजनों ने कमरे के ऊपर लगे चद्दर को उखाड़कर कमरे में पहुंचे. वहीं हादसे की सूचना पर शंभूपुरा पुलिस भी पहुंच गई.
पढ़ेंः Suicide in Dausa: दौसा पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या
पुलिस विवाहिता को लेकर अस्पताल गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल लाल ने शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतका की मां जयपुर में मजदूरी करती है, पुलिस ने उसे सूचना दे दी है. पुलिस के मुताबिक मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि जसोदा ने 3 साल पहले देवानंद के साथ प्रेम विवाह किया था. उनके एक 2 साल का बच्चा भी है. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और अपने बच्चे का वीडियो बनाकर अपलोड करती थी. पुलिस के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाहिता ने आत्महत्या किस वजह से की है. घटना की सूचना पर जालमपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच चरण सिंह जाट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.