चित्तौड़गढ़. शहर के चन्देरिया थाने के सामने स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया से मार्बल लेकर रवाना हुआ ट्रैक्टर मध्यप्रदेश में दुर्घटग्रस्त हो गया. सूचना पर परिजन मध्यप्रदेश में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद चन्देरिया स्थित मार्बल फैक्ट्री ले आए. यहां फैक्ट्री परिसर में शव के साथ विरोध प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की. पुलिस और जनप्रतिनिधियों की दखलंदाजी के बाद मुआवजे पर सहमति बनी और शव उठाए गए.
पढ़ेंः जयपुर-आगरा हाईवे पर बस पलटी, 12 से अधिक यात्री घायल
जानकारी में सामने आया है कि चन्देरिया थाना इलाके में स्थित रीको एरिया की फैक्ट्री से ट्रैक्टर भर कर सोमवार रात को मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया था. ट्रैक्टर में चालक के अलावा मार्बल खाली करने के लिए दो मजदूर भी थे. यह दोनों ही ट्रॉली में मार्बल के पास बैठे हुए थे. मध्यप्रदेश में जावरा के निकट ट्राली के पहिए का एक्सल टूट गया. इससे ट्रॉली का पहिया निकल गया और ट्रॉली पलटी खा गई. ट्रॉली में बैठे मजदूर विजयपुर थाने के मंगोदडा निवासी सेवाराम पुत्र उदयलाल भील और गंगरार थाना क्षेत्र में लालास निवासी कन्हैयालाल पुत्र भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मंगलवार को एमपी में पहुंचे, जहां पुलिस कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. इसके बाद दोनों के परिजन एम्बुलेंस में शव को लेकर चन्देरिया रीको एरिया पहुंचे और मार्बल फैक्ट्री में मुआवजा की मांग करने लगे. इस दौरान मौके पर कई श्रमिक एकत्र हो गए. सूचना मिलने पर गंगरार डिप्टी कमल प्रसाद, चन्देरिया सीआई अनिल जोशी मौके पर पहुंचे. मजदूरों ने ट्रैक्टर मालिक और मार्बल फैक्ट्री मालिक से मुआवजा की मांग करने लगे. मालिक की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और अन्य लाभ देने की बात पर सहमति बनने पर परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए.