चित्तौड़गढ़. बेगूं क्षेत्र में हाईवे पर गांव माडना के पास पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव का सिर और पैर कुचला हुआ है. सूचना पर डीएसपी बद्रीलाल, प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी अनुपम मिश्रा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया.
मजदूरी करता था व्यक्ति : डीएसपी बद्रीलाल ने बताया कि ठुकराई हाल कालूखेड़ा निवासी देवीलाल धाकड़ (40) पुत्र मेघराज धाकड़ का शव हाईवे पर खून से लथपथ अवस्था में मिला है. शव को कब्जे में लेकर बेगूं उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. देवीलाल धाकड़ मजदूरी करता था. सोमवार को नरेगा में मजदूरी कर घर वापस आया था. इसके बाद शाम को खाना खाकर फिर से घर से निकला, जिसके बाद उसका शव मिला है.
गांव से 5 किलोमीटर दूर मिला शव : देवीलाल का शव हाईवे पर करीब 5 किमी दूर मिला. हाईवे के दूसरी तरफ मृतक के जूते-चप्पल और खून के निशान मिले हैं. मौके पर शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं. डीएसपी बद्रीलाल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि मृतक नशे में था. रोड पार करते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो सकती है. मृतक के परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस हादसा और हत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है. मृतक के पिता और 2 भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि 70 साल की मां प्यारी बाई इस घटना के बाद से सदमे में है.