ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ः हजारेश्वर महादेव महंत ने PM Care Fund में की 1 लाख रुपए की सहायता - covid 19

कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर कोई सरकार की मदद को आगे आ रहा है. ऐसे में संत और महंत भी पीछे नहीं है. चित्तौड़गढ़ में भी हजारेश्वर महादेव के महंत चंद्रभारती महाराज ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक लाख की सहायता दी है. महंत ने एक लाख की सहायता का चेक मंगलवार दोपहर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को सौंपा.

चित्तौड़गढ़ में महंत ने की सहायता, Mahanta of Hazareswar Mahadev, Prime Minister Assistance Fund
महंत ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में दिए 1 लाख
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:01 PM IST

चितौड़गढ़. पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर राहत कार्य में जुटी हुई है. ऐसे में कई भामाशाह भी सरकार की मदद को आगे आए हैं. चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई संस्थाएं राहत केंद्र चला रही है और गरीबों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं कई भामाशाह ने सरकार की नगद मदद भी की है.

हजारेश्वर महादेव महंत ने PM Care Fund में की 1 लाख रुपए की सहायता

ऐसे में चित्तौड़गढ़ के संत भी इसमें पीछे नहीं है. शहर में पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्र भारती महाराज भी आगे आए हैं. उन्होंने सभी के सामने एक अच्छी पहल की है. महंत ने पीएम केयर फंड में 1 लाख की सहायता का चेक दिया है. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी मंगलवार दोपहर हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां महंत चंद्रभारती महाराज ने एक लाख की राशि का चेक सांसद सीपी जोशी को सौंपा. साथ ही उन्होंने कोरोना से एक साथ लड़ने का भी सभी से आह्वान किया.

ये पढ़ेंः अलवर: गरीबों की मदद के लिए आगे आए भामाशाह, 500 राशन किट बांटे

इस दौरान महंत ने सभी आमजन से इस विपदा में एक साथ लड़ने का आह्वान किया. महंत ने कहा कि शीघ्र ही इस कोरोना वायरस रूपी राक्षस से पर जीत हासिल होगी. वहीं सांसद सीपी जोशी ने संत की पहल को सभी के लिए अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी कभी सभी पालन करें.

चितौड़गढ़. पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर राहत कार्य में जुटी हुई है. ऐसे में कई भामाशाह भी सरकार की मदद को आगे आए हैं. चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई संस्थाएं राहत केंद्र चला रही है और गरीबों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं कई भामाशाह ने सरकार की नगद मदद भी की है.

हजारेश्वर महादेव महंत ने PM Care Fund में की 1 लाख रुपए की सहायता

ऐसे में चित्तौड़गढ़ के संत भी इसमें पीछे नहीं है. शहर में पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्र भारती महाराज भी आगे आए हैं. उन्होंने सभी के सामने एक अच्छी पहल की है. महंत ने पीएम केयर फंड में 1 लाख की सहायता का चेक दिया है. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी मंगलवार दोपहर हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां महंत चंद्रभारती महाराज ने एक लाख की राशि का चेक सांसद सीपी जोशी को सौंपा. साथ ही उन्होंने कोरोना से एक साथ लड़ने का भी सभी से आह्वान किया.

ये पढ़ेंः अलवर: गरीबों की मदद के लिए आगे आए भामाशाह, 500 राशन किट बांटे

इस दौरान महंत ने सभी आमजन से इस विपदा में एक साथ लड़ने का आह्वान किया. महंत ने कहा कि शीघ्र ही इस कोरोना वायरस रूपी राक्षस से पर जीत हासिल होगी. वहीं सांसद सीपी जोशी ने संत की पहल को सभी के लिए अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी कभी सभी पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.