ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को शराब की एक दुकान के लिए निकाली गई लॉटरी - निकाली गई लॉटरी

चित्तौड़गढ़ के सावा क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान के लिए मंगलवार को लॉटरी निकालने की प्रक्रिया हुई. इसमें प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल और पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह ने लॉटरी निकाली. इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर भी मौजूद रहीं.

Chittorgarh News, निकाली  लॉटरी, शराब की दुकान
चित्तौड़गढ़ के सावा क्षेत्र में स्थित शराब की एक दुकान के लिए निकाली गई लॉटरी
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. आबकारी विभाग की ओर से मंगलवार को जिले के सावा क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान के लिए लॉटरी निकालने की प्रक्रिया हुई. इसमें प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. लॉटरी निकाले जाने के बाद काफी दिनों से बंद पड़ी शराब की दुकान शुरू हो सकेगी और आबकारी विभाग की आय में वृद्धि होगी.

पढ़ें: यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

गौरतलब है कि साल 2020 के लिए आबकारी नीति जारी हुई थी. इसके लिए चित्तौड़गढ़ में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकली गई थी. चितौड़गढ़ मे 168 देसी शराब की दुकानें हैं. इनमें से एक ठेकेदार ने राशि जमा नहीं कराई थी. ऐसे में आबकारी विभाग की ये दुकान नहीं खुल सकी थी.

चित्तौड़गढ़ के सावा क्षेत्र में स्थित शराब की एक दुकान के लिए निकाली गई लॉटरी

आबकारी विभाग ने नियमानुसार दुकान का आवेदन निरस्त कर दिया था. इस दुकान के लिए फिर से लॉटरी निकाली जानी थी. लेकिन, कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लॉकडाउन होने से लॉटरी की प्रक्रिया नहीं हो पाई. वहीं, अब अनलॉक के दौरान आवेदन आमंत्रित किए गए. इस लॉटरी प्रक्रिया में आबकारी विभाग के अलावा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी आमंत्रित थे.

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस

जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल और पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह लॉटरी प्रक्रिया में पहुंचे थे. साथ ही जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर के अलावा आबकारी विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल और पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह ने लॉटरी निकाली.

सावा गांव के लिए निकाली गई शराब की दुकान के लिए कुल तीन आवेदन आए थे. ऐसे में अधिकरियों ने लॉटरी के लिए डिब्बे में 3 पर्चियां ही डाली थी. इसमें पहली पर्ची चंद्रशेखर जायसवाल के नाम खुली है. वहीं, पहली रिजर्व हेमलता और दूसरी रिजर्व आशीष गुप्ता के नाम लॉटरी खुली है. नयी लॉटरी खुलने के बाद ठेकेदार अगर पैसे जमा करवाता है तो उसे दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी, नहीं तो रिजर्व को मौका मिलेगा.

चित्तौड़गढ़. आबकारी विभाग की ओर से मंगलवार को जिले के सावा क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान के लिए लॉटरी निकालने की प्रक्रिया हुई. इसमें प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. लॉटरी निकाले जाने के बाद काफी दिनों से बंद पड़ी शराब की दुकान शुरू हो सकेगी और आबकारी विभाग की आय में वृद्धि होगी.

पढ़ें: यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

गौरतलब है कि साल 2020 के लिए आबकारी नीति जारी हुई थी. इसके लिए चित्तौड़गढ़ में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकली गई थी. चितौड़गढ़ मे 168 देसी शराब की दुकानें हैं. इनमें से एक ठेकेदार ने राशि जमा नहीं कराई थी. ऐसे में आबकारी विभाग की ये दुकान नहीं खुल सकी थी.

चित्तौड़गढ़ के सावा क्षेत्र में स्थित शराब की एक दुकान के लिए निकाली गई लॉटरी

आबकारी विभाग ने नियमानुसार दुकान का आवेदन निरस्त कर दिया था. इस दुकान के लिए फिर से लॉटरी निकाली जानी थी. लेकिन, कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लॉकडाउन होने से लॉटरी की प्रक्रिया नहीं हो पाई. वहीं, अब अनलॉक के दौरान आवेदन आमंत्रित किए गए. इस लॉटरी प्रक्रिया में आबकारी विभाग के अलावा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी आमंत्रित थे.

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस

जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल और पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह लॉटरी प्रक्रिया में पहुंचे थे. साथ ही जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर के अलावा आबकारी विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल और पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह ने लॉटरी निकाली.

सावा गांव के लिए निकाली गई शराब की दुकान के लिए कुल तीन आवेदन आए थे. ऐसे में अधिकरियों ने लॉटरी के लिए डिब्बे में 3 पर्चियां ही डाली थी. इसमें पहली पर्ची चंद्रशेखर जायसवाल के नाम खुली है. वहीं, पहली रिजर्व हेमलता और दूसरी रिजर्व आशीष गुप्ता के नाम लॉटरी खुली है. नयी लॉटरी खुलने के बाद ठेकेदार अगर पैसे जमा करवाता है तो उसे दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी, नहीं तो रिजर्व को मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.