चित्तौड़गढ़. जिले में आगामी महीने में होने वाले 3 नगरपालिका चुनाव के लिए मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में वार्ड आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्टर की उपस्थिति में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया हुई. लॉटरी प्रक्रिया के साथ ही जिले के 3 नगरपालिका क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई है.
जिले की तीन नगरपालिकाओं कपासन, बड़ीसादड़ी और बेगूं में आगामी महीने में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर लॉटरी निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई. जिले की इन तीनों नगरपालिकाओं में 25-25 वार्ड हैं. इन वार्डों के आरक्षण को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. इसमें तीनों ही नगरपालिका क्षेत्र में ओबीसी, एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के वार्ड का आरक्षण लॉटरी से तय किया गया.
पढ़ें- अजमेर नगर निगम चुनाव: 240 वार्डों के लिए वर्गवार निकली गई लॉटरी
बेगूं में आरक्षण की स्थिति
नगरपालिका बेगूं में वार्ड संख्या 1, 2, 6, 7, 10, 11, 12, 14, 16, 18 और 19 अनारक्षित (सामान्य), वार्ड संख्या 4 एवं 20 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या 5, 15, 17, 21 और 25 महिला, वार्ड संख्या 3, 8 और 22 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 13 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड संख्या 9, 23 एवं 24 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए.
कपासन में आरक्षण की स्थिति
नगरपालिका कपासन में वार्ड संख्या 1, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 14, 21, 22 और 24 अनारक्षित (सामान्य), वार्ड संख्या 2 एवं 18 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 9 अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 3, 13 एवं 25 अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड संख्या 6 एवं 17 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या 12, 15, 16, 19 एवं 20 महिला, वार्ड संख्या 23 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किए गए.
बड़ीसादड़ी में आरक्षण की स्थिति
नगरपालिका बड़ीसादड़ी में वार्ड संख्या 3, 7, 9, 11, 13, 14, 15, 18, 19, 20 एवं 21 अनारक्षित (सामान्य), वार्ड संख्या 12 एवं 25 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 5 अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 1 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड संख्या 6, 8 एवं 17 अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड संख्या 2 एवं 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या 4, 16, 22, 23 एवं 24 महिला के लिए आरक्षित किए गए.