चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बुधवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी हुई है. शाम पांच बजते ही रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान केंद्र के गेट बंद करने की घोषणा कर दी.
इसके बाद जिले के सभी 105 ग्राम पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए. बता दें कि दूसरे चरण में जिले की चित्तौड़गढ़, कपासन, भूपालसागर और राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान शाम 5 बजे संपन्न हुआ. जिले की चारों पंचायत समिति क्षेत्रों में सरपंच और पंच चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. समय खत्म हो जाने के बाद लंबी-लंबी लाइनें यहां लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- अलवर : शांतिपूर्वक मतदान जारी, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचीं तहसीलदार
रिटर्निग अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि करीबन 300 मतदाता अभी बाकी है. ऐसे में मतदान पूरा होने में अभी काफी समय लग सकता है.