कपासन (चित्तौड़गढ़). राशमी उपखण्ड क्षेत्र के कई इलाकों में टिड्डी दल ने मंगलवार को दस्तक दी है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. कई खेतों में लगी फसल को टिड्डी दल ने नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को टिड्डी दल राशमी सहित क्षेत्र के आसमान पर मंडराने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर कृषि विभाग की टीम पहुंची, लेकिन टिड्डी दल बड़ा होने के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई
कृषि विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र के खेतों में पहुंचे और इन्हें भगाने के लिए लोगों को जागरूक किया. जहां किसान जागरूक नहीं हुए उस जगह फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार टिड्डी दल से किसानों मे हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में टिड्डी दल ने किसानों के खेतो में अपना डेरा जमाना चाहा है. किसानों ने खेतों में थाली, डिजे बजाने के साथ आतिशबाजी से टिड्डी दल को भगाया.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला
कृषि विभाग ने राशमी में दो दल बनाकर अलग अलग दुकड़ो में किसानों को जागरूक किया, जिसमें एक दल कृषि पर्यवेक्षक लालूराम वैष्णव के नेतृव में शिव नारायण भट, ललित कुमार शर्मा और दूसरा दल हेमराज रेगर के नेतृव मे चंद्रभानसिह राणावत, मुकेश जाट, सद्दाम हुसैन, बद्री लाल जाट सहित कृषि विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर खेतो में पहुंचे. टिड्डी दल बड़ा होने पर कई जगह पर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.