ETV Bharat / state

पानी का मटका छूने पर युवक की पिटाई, पायलट बोले- भाजपा राज में दलित-पिछड़ों पर बढ़ा अत्याचार - SACHIN PILOT ON BJP

झुंझुनू के मेघपुर में दलित युवक से मारपीट और वसूली का मामला सामने आया है. इसे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शर्मनाक बताया है.

कांग्रेस नेता सचिन  पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 7:24 PM IST

जयपुर: झुंझुनू जिले के मेघपुर गांव में पानी का मटका छूने पर दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और वसूली की घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि झुंझुनू के मेघपुर में पानी के मटके को छूने को लेकर दलित युवक को बेरहमी से पीटने एवं वसूली की घटना पूर्ण रूप से अमानवीय है. जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

पढ़ें: बालोतरा में दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या, कांग्रेस ने उठाए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल

भाजपा राज में दलित प्रताड़ित: सचिन पायलट ने कहा कि हर प्रकार के भेदभाव एवं असमानता को मिटाकर लोगों को एकता, समानता और सद्भाव के सूत्र में बांधना है, यही बाबा साहेब के आदर्श हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में हो रही इस प्रकार की घटनाएं उन आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों को आहत करती हैं. केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के राज में दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. यह बेहद शर्मनाक है.

पढ़ें : ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक से बंधक बना मारपीट, पुलिस जांच में जुटी - ASSAULT BY TAKING HOSTAGE

एक लाख रुपये लेकर छोड़ने का आरोप: झुंझुनू जिले के मेघपुर गांव की इस घटना को लेकर पचेरी कलां थाने में मामला दर्ज हुआ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि पानी का मटका छूने की बात को लेकर दो ट्रैक्टर ड्राइवरों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद रातभर बंधक बनाए रखने और एक लाख रुपये लेकर छोड़ने का भी आरोप है.

टीकाराम जूली बोले, समतामूलक समाज के सपने को भाजपा ने किया तार-तार: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मेघपुर की घटना को भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और जातिवादी मानसिकता का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया है. वे बोले कि यह घटना न केवल दलित समाज के सम्मान और अधिकारों पर हमला है, बल्कि यह भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतियों को भी उजागर करती है. जूली ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जिस समतामूलक समाज और संविधान का सपना देखा था. उसे राजस्थान की भाजपा सरकार ने तार-तार कर दिया है. बाबा साहब ने हमें समानता, न्याय और भाईचारे का मार्ग दिखाया था, लेकिन आज यह सरकार इन मूल्यों की खुलेआम अवहेलना कर रही है. दलितों को सिर्फ उनकी जाति के आधार पर अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है, और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.

जयपुर: झुंझुनू जिले के मेघपुर गांव में पानी का मटका छूने पर दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और वसूली की घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि झुंझुनू के मेघपुर में पानी के मटके को छूने को लेकर दलित युवक को बेरहमी से पीटने एवं वसूली की घटना पूर्ण रूप से अमानवीय है. जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

पढ़ें: बालोतरा में दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या, कांग्रेस ने उठाए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल

भाजपा राज में दलित प्रताड़ित: सचिन पायलट ने कहा कि हर प्रकार के भेदभाव एवं असमानता को मिटाकर लोगों को एकता, समानता और सद्भाव के सूत्र में बांधना है, यही बाबा साहेब के आदर्श हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में हो रही इस प्रकार की घटनाएं उन आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों को आहत करती हैं. केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के राज में दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. यह बेहद शर्मनाक है.

पढ़ें : ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक से बंधक बना मारपीट, पुलिस जांच में जुटी - ASSAULT BY TAKING HOSTAGE

एक लाख रुपये लेकर छोड़ने का आरोप: झुंझुनू जिले के मेघपुर गांव की इस घटना को लेकर पचेरी कलां थाने में मामला दर्ज हुआ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि पानी का मटका छूने की बात को लेकर दो ट्रैक्टर ड्राइवरों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद रातभर बंधक बनाए रखने और एक लाख रुपये लेकर छोड़ने का भी आरोप है.

टीकाराम जूली बोले, समतामूलक समाज के सपने को भाजपा ने किया तार-तार: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मेघपुर की घटना को भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और जातिवादी मानसिकता का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया है. वे बोले कि यह घटना न केवल दलित समाज के सम्मान और अधिकारों पर हमला है, बल्कि यह भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतियों को भी उजागर करती है. जूली ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जिस समतामूलक समाज और संविधान का सपना देखा था. उसे राजस्थान की भाजपा सरकार ने तार-तार कर दिया है. बाबा साहब ने हमें समानता, न्याय और भाईचारे का मार्ग दिखाया था, लेकिन आज यह सरकार इन मूल्यों की खुलेआम अवहेलना कर रही है. दलितों को सिर्फ उनकी जाति के आधार पर अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है, और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.