चितौड़गढ़. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने चितौड़गढ़ नगरीय क्षेत्र में रविवार को लॉकडाउन लगाया है. जिससे क्षेत्र में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शहर के सभी मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मी लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए मुस्तैद हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते जिला प्रशासन ने गत दिनों रविवार को कर्फ्यू की घोषणा की थी. प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को छोड़ शेष सभी दुकान बंद रखने के आदेश दिए और लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह किया था. पुलिस और प्रशासन के आग्रह का असर रविवार सुबह से ही देखने को मिला है. शहर की सभी प्रमुख सड़कें सूनी नजर आई.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लोगों से अपील भी की है कि चित्तौड़गढ़ में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा. चित्तौड़गढ़ में निरंतर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमित जो कि शहर के अलग-अलग मोहल्लों से आने लगे हैं, जिससे जिला प्रशासन की परेशानियां बढ़ी है. इसी के तहत अब हर रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय किया है.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर: 87 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद
जानकारी में सामने आया कि जिले में गत 7 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए है. वहीं शनिवार को ही करीब 40 नए मामले सामने आए. साथ ही रविवार को 40 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 410 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक क्षेत्र में 6 संक्रमितों की मौत हो गई है. ऐसे में यह चितौड़गढ़ के लिए एक चिंता का विषय है.