ETV Bharat / state

वार्षिक निरीक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

चित्तौड़गढ़ जिले में वार्षिक निरीक्षण के लिए पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशाल बंसल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक वृत क्षेत्र के अनुसार अपराधों के बारे में जानकारी ली और पुलिस मुख्यालय की ओर से तय प्राथमिकताओं को पूरा करने को कहा है. साथ ही सभी को यह भी निर्देश दिए हैं कि परिवादियों को समय पर सुना जाए और उनके न्याय मिले.

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:17 PM IST

Chittorgarh News, चित्तौड़गढ़ पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक
चित्तौड़गढ़ पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

चित्तौड़गढ़. पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशाल बंसल चित्तौड़गढ़ पुलिस के वार्षिक निरीक्षण को लेकर जिले में है. उन्होंने गुरुवार सुबह से ही चित्तौड़गढ़ पुलिस का वार्षिक निरीक्षण शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार सुबह दौरे की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई है. उन्होंने गहनता से पुलिस लाइन का निरीक्षण किया है. वो चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रहने के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें: घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत

जानकारी में सामने आया कि इस वर्ष चित्तौड़गढ़ पुलिस का वार्षिक निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशाल बंसल कर रहे हैं. इसको लेकर वे गुरुवार रात को ही चित्तौड़गढ़ पहुंच गए थे, जहां पुलिस के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की थी. शुक्रवार सुबह निरीक्षण के लिए पुलिस लाइन में पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीयसहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही पुलिस लाइन का भ्रमण करवाया. पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस जाब्ते और संसाधन की जानकारी दी. बाद में अन्वेषण भवन में क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के सभी वृत स्तरीय अधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में महानिरीक्षक ने जिले के अपराधों की समीक्षा की. साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना करने को कहा है.

चित्तौड़गढ़ पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

पढ़ें: बारां: कोरोना महामारी के कारण बंद की गई दयोदय ट्रेन का ठहराव वापस शुरू करने की उठने मांग

उन्होंने प्रत्येक वृत क्षेत्र के अनुसार अपराधों के बारे में जानकारी ली और पुलिस मुख्यालय की ओर से तय प्राथमिकताओं को पूरा करने को कहा है. साथ ही सभी को यह भी निर्देश दिए हैं कि परिवादियों को समय पर सुना जाए और उनके न्याय मिले. इसको लेकर कार्य हो. उन्होंने ये भी कहा कि परिवादियों को अनावश्यक न्याय के लिए जिला नहीं भटकना पड़े, इस तरह से इन्हें सुनने की व्यवस्था की जाए. जानकारी में सामने आया है कि शुक्रवार दोपहर में पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. वहीं, शनिवार को निंबाहेड़ा वृत्त अधिकारी कार्यालय के अलावा पुलिस थाने के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है. इसको लेकर चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशाल बंसल चित्तौड़गढ़ पुलिस के वार्षिक निरीक्षण को लेकर जिले में है. उन्होंने गुरुवार सुबह से ही चित्तौड़गढ़ पुलिस का वार्षिक निरीक्षण शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार सुबह दौरे की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई है. उन्होंने गहनता से पुलिस लाइन का निरीक्षण किया है. वो चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रहने के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें: घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत

जानकारी में सामने आया कि इस वर्ष चित्तौड़गढ़ पुलिस का वार्षिक निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशाल बंसल कर रहे हैं. इसको लेकर वे गुरुवार रात को ही चित्तौड़गढ़ पहुंच गए थे, जहां पुलिस के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की थी. शुक्रवार सुबह निरीक्षण के लिए पुलिस लाइन में पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीयसहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही पुलिस लाइन का भ्रमण करवाया. पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस जाब्ते और संसाधन की जानकारी दी. बाद में अन्वेषण भवन में क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के सभी वृत स्तरीय अधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में महानिरीक्षक ने जिले के अपराधों की समीक्षा की. साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना करने को कहा है.

चित्तौड़गढ़ पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

पढ़ें: बारां: कोरोना महामारी के कारण बंद की गई दयोदय ट्रेन का ठहराव वापस शुरू करने की उठने मांग

उन्होंने प्रत्येक वृत क्षेत्र के अनुसार अपराधों के बारे में जानकारी ली और पुलिस मुख्यालय की ओर से तय प्राथमिकताओं को पूरा करने को कहा है. साथ ही सभी को यह भी निर्देश दिए हैं कि परिवादियों को समय पर सुना जाए और उनके न्याय मिले. इसको लेकर कार्य हो. उन्होंने ये भी कहा कि परिवादियों को अनावश्यक न्याय के लिए जिला नहीं भटकना पड़े, इस तरह से इन्हें सुनने की व्यवस्था की जाए. जानकारी में सामने आया है कि शुक्रवार दोपहर में पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. वहीं, शनिवार को निंबाहेड़ा वृत्त अधिकारी कार्यालय के अलावा पुलिस थाने के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है. इसको लेकर चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.