चित्तौड़गढ़. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने आज राशन क्षेत्र की 2 ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन एनीकट कम काजवे के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इन एनीकट के निर्माण से आस-पास के गांव की दूरी काफी कम होगी और लोगों को लाभ मिलेगा.
राशमी पंचायत समिति के ऊंचा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत निर्माणाधीन काजवे कम एनिकट निर्माण कार्य (लागत 49.80 लाख) और रतन खेड़ी काजवेकम एनिकट निर्माण कार्य (लागत 37 लाख) का अवलोकन किया.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 6225 नए मामले आए सामने, 129 मौत...कुल आंकड़ा 9,03,418
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ऊंचा काजवे लगभग 128 मीटर लंबाई में प्रगतिरत होकर बनास नदी पर बन रहा है एवं इससे 5-6 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता (नरेगा) राजेश पुंगलिया, विकास अधिकारी प्रदीप इनानिया, सहायक अभियंता हीरालाल आर्य, कनिष्ठ तकनीकी सहायक विनोद शर्मा और ग्राम पंचायत सरपंच भी साथ थे.