चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बायो डीजल के अवैध (Illegal bio diesel recovered in Chittorgarh) भंडारण की सूचना पर छापा मारा है. पुलिस ने मौके से एक टैंकर में भरा 13 लाख मूल्य का बायो डीजल जब्त किया (Illegal bio diesel seized in Chittorgarh) है. मौके से तीन वाहन भी पकड़े हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि गंगरार थाना इलाके में सीआई शिवलाल मीणा को सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर स्थित होटल नीलकंठ भारत पेट्रोलियम उत्पाद का अवैध रूप से भंडारण और विक्रय करता है. सूचना पर सीआई ने नीलकंठ होटल में दबिश दी. यहां एक दुकान अलग से बनी हुई थी. दुकान के सामने दो मिनी ट्रक और एक टैंकर खड़ा हुआ मिला. यहां मौजूद दो लोगों से वाहनों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह दुकान पिंटू खटीक ने किराए पर ले रखी है और तीनों वाहन उसी के हैं.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः रसद विभाग ने हाइवे स्थित ढाबे पर पकड़ा 5 हजार लीटर अवैध बायो डीजल
पुलिस ने जांच की तो तीनों वाहनों में बायो डीजल भरा हुआ मिला. मौके से प्रवीण कुमार खटीक व सुभाषचंद्र खटीक को पकड़ा. वे दोनों पिंटू खटीक के यहां काम करते हैं और उसी के कहने पर बायो डीजल का भंडारण कर वाहन चालकों को बेचते हैं. उनके पास पेट्रोलियम पदार्थों के कारोबार चलाने के दस्तावेज नहीं मिले. इस पर पुलिस ने मौके पर रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी को सूचना देकर बुलावाया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कपासन में 2600 लीटर अवैध बायो डीजल सहित 2 टैंकर व अन्य उपकरण जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
मौके पर प्रवर्तन अधिकारी मय जाब्ता पहुंचे और वाहनों की जांच की. पहली गाड़ी में 1400 लीटर, दूसरी में 5000 लीटर और तीसरी गाड़ी में 10 हजार लीटर बायो डीजल भरा हुआ था. मौके से कुल 16 हजार 400 लीटर अवैध पेट्रोलियम मिला, जिसके संबंध में जांच जारी है.