चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत सोमवार को यातायात पुलिस को एक वाहन रुकवाना उस समय भारी पड़ गया. जब वाहन में सवार लोगों को पुलिसकर्मियों को देखते ही भाव आने लग गए. जिसके बाद सड़क पर ही तमाशा शुरु हो गया.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार से ही सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है और इसके तहत यातायात नियमों की पालना के लिए वाहनों को रोक कर जांच की जा रही थी. जिसके चलते सोमवार दोपहर यातायात थाने के सामने ही पुलिस ने एक पिकअप को रुकवाया जिसमें ग्रामीण सवार थे.
पढ़ें: बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव
यातायात थाना पुलिस पिकअप के दस्तावेज देख रही थी, इसी दौरान पिकअप में सवार सभी महिला और पुरुषों को भाव आने लग गए. सभी गाड़ी से नीचे उतर गए और वहीं जमीन पर लेटने लगे. ऐसे में यातायात पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. वहीं, देखते-देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पुलिसकर्मी मौके से नदारद हो गए.